भारतीय सैनिकों पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के विवादित बयान से मचा बवाल

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने छात्रों के बीच कहा कि 2014 से पहले विदेशी हमारे सैनिकों का सिर काटकर ले जाते थे

भारतीय सैनिकों पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के विवादित बयान से मचा बवाल
X

MP JABALPUR : नई शिक्षा नीति का पाठ पढ़ाने आए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने छात्रों के बीच कहा कि 2014 से पहले विदेशी हमारे सैनिकों का सिर काटकर ले जाते थे और फुटबॉल की तरह खेलते थे। तब विदेशी जमीन होने के कारण सरकार कुछ नहीं कर पाती थी।

अब ऐसा नहीं है, मोदी सरकार में दुश्मन देश में हो या विदेश में उसे घुसकर सबक सिखाया जा रहा है। मंत्री यादव की इस तरह की बयानबाजी पर शिक्षाविदों ने ऐतराज जताया है।

मानस भवन में हुई संभागस्तरीय कार्यशाला में मंत्री यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि छात्रों को अधूरा इतिहास पढ़ाया गया। देश को आजाद कराने में प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों को भुला दिया गया।

आजादी के लिए अहिंसा आंदोलन हुआ। चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह जैसे कई वीरों के बारे में क्यों नहीं पढ़ाया गया। नई शिक्षा नीति भी कुछ ऐसी है, जिसमें हमारे इतिहास से लेकर वर्तमान और रोजगारोन्मुखी शिक्षा को जोड़ा गया है।

Tags:
Next Story
Share it