MP GST TEAM RAID: मध्यप्रदेश के जबलपुर बालाघाट में जीएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही, बड़े व्यापारियों के यहां छापा
जाने-माने व्यापारियों के यहां जस्टिन टीम का छापा

MP GST TEAM RAID
MP NEWS: जबलपुर वा बालाघाट में जीएसटी की टीम ने एक साथ बड़ी कार्यवाही किया है ,जबलपुर शहर में स्थित महावीर ट्रेडर्स के संचालक मुकेश कुमार जैन के तीन ठिकानों पर जीएसटी की टीम ने एक साथ दविस दिया है,जबकी बालाघाट में सौरभ ट्रेडर्स के संचालक के घर दुकान सहित कार्यालय में भी एक साथ कार्यवाही की गई है,जहा कई जरूरी कागजात जीएसटी टीम के हाथ लगे हैं जिसे जप्त कर लिया गया है!जीएसटी की 24 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार की देररात यह कार्यवाही किया है,और यह कार्यवाही आज शनिवार की सुबह भी जारी है,
जबलपुर मे महावीर ट्रेडर्स के संचालक मुकेश कुमार जैन एवं बालाघाट के आयरन व्यापारी राजेन्द्र लखराम जामुनपाने के घर, कार्यालय सहित दुकान में एक साथ जीएसटी टीम द्वारा यह छापामार कार्यवाही की गई है , इन दोनों व्यापारियों द्वारा जीएसटी चोरी करने की सिकायते काफी समय से मिल रही थी,शुक्रवार देर रात्रि से चली आ रही कार्यवाही आज शनिवार को भी यहां जारी है,
जबलपुर के मुकेश कुमार जैन पान मसाला और सिगरेट के थोक व्यापारी हैं, इनके द्वारा भरे गए जीएसटी रिटर्न की फाइल मैच नहीं हो रही थी, इनका व्यापार तो खूब फल फूल रहा था,पर शासन को टैक्स के रूप में दी जाने वाली जीएसटी की राशि अत्यंत कम थी,इसी तरह का अंतर बालाघाट व्यापारी द्वारा भरे गए जीएसटी फाइल में भी काफी अंतर सामने आया था, जिसकी वजह से दोनों जगह एक साथ कार्यवाही की गई है,
जीएसटी टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं,माना जा रहा है करोड़ों रुपए के टैक्स की चोरी करने का मामला जांच के बाद सामने आ सकता है , जीएसटी टीम की कार्यवाही के बाद जबलपुर व बालाघाट के बड़े व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है,