Business News

January 2025 Car Sales में इस महीने टाटा को मिला झटका, महिंद्रा की मौज,जानें सभी डिटेल

अगर January 2025 Car Sales Report के बारे में जानें तो नए साल का जनवरी 2025 का महीना कुछ कंपनियों के लिए बढ़िया तो कुछ के लिए बुरा साबित हुआ. किस कंपनीं का क्या हाल रहा आइये जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

January 2025 Car Sales Report: साल का शुरुआती महीना कुछ कार मेकर के लिए तो अच्छा साबित हुआ लेकिन कुछ कार निर्माताओं के लिए यह महीना कुछ खास नही रहा. जैसे कि अगर टाटा मोटर्स की ही बात कर लें तो,

January 2025 Car Sales में इस महीने टाटा को मिला झटका, महिंद्रा की मौज,जानें सभी डिटेल

कंपनीं को इस महीने कार बिक्री में डिग्रोथ देखने को मिली है. और वही यह महीना महिंद्रा एण्ड महिंद्रा के लिए तगड़ा है. चलिए जानतें हैं कि यह महीना किस कार कंपनी के लिए कैसा रहा, किस कंपनीं के लिए सही रहा और किसे भारी नुकसान हुआ.

ALSO READ: Reliable Used Cars In India: पुरानी गाड़ी खरीदने बाले पहले जान लें, ये 5 गाड़ियां हैं सबसे भरोसेमंद, जानें डिटेल

Mahindra Car Sales in January 2025

अगर जनवरी 2025 के महीने में महिंद्रा की गाड़ियों के बिक्री की बात करें तो इस साल इस कंपनीं की 85,432 गाड़ियों की बिक्री हुई थी जो पिछले साल (जनवरी 2024) के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा हुई है.

January 2025 Car Sales में इस महीने टाटा को मिला झटका, महिंद्रा की मौज,जानें सभी डिटेल

ALSO READ: All New Kia Syros Finance Plan: 3 लाख डाउन-पेमेंट और 16 हजार की मासिक क़िस्त में लाएं घर, जानें डिटेल

Tata Motors January 2025 Car Sales

यह महीना टाटा के लिए निरासाजनक था. टाटा मोटर्स की इस नए साल में गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले लगभग 7 प्रतिशत कम हुई है. अगर इस महीने की बिक्री की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इस महीने 78,159 गाड़ियों को बेचा है जबकि यह आंकड़ा पिछले साल 84,276 यूनिट का था.

ALSO READ: All New Kia Syros All Variant Price आई सामने, जानिए किआ सीरोस के सभी मॉडल की कीमत

अन्य कंपनियों की January 2025 Car Sales Report

अन्य कंपनियों की कारों की बिक्री (January 2025 Car Sales) की बात की जाए तो मारुति सुजुकी के लिए यह महीना बेहतर था, इसके अलावा इस महीने हुंडई ने भी 14.86 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है.

अब Kia India की बात कर लें तो इस कंपनीं ने भी नए साल जनवरी 2025 में ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है. इस साल किआ ने 5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है.

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!