Jeep August Discount Offer: इन गाडियों में मिल रही तगड़ी छूट. जानिए कितने पैसों की होगी बचत

Jeep August Discount Offer: इन गाडियों में मिल रही तगड़ी छूट. जानिए कितने पैसों की होगी बचत

WhatsApp Group Join Now

Jeep August Discount Offer: जैसा कि आपको पता ही होगा कि अगस्त का महीना हर कार ग्राहक के लिए अच्छा साबित हो रहा है. क्यों की 2024 में अगस्त का महीना ऐसा रहा कि लगभग सभी कंपनियां अपनी गाड़ियों में छूट दे रहीं हैं. अगस्त का महीना कार मे छूट पाने का और थोड़े पैसे बचाने का सबसे अच्छा महिना है.

कई लोगों ने तो इस डिस्काउंट ऑफर के मेले का फायदा उठा भी लिया है.अमेरिकी कार कंपनी जीप भी अगस्त के महीने में अपनी गाड़ियों में अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट के बाद जीप की दोनों गाड़ियां काफी वैल्यू फ़ॉर मनी साबित होंगी. आइये जानतें हैं कि jeep India अपनी किस गाड़ी में कितना डिस्काउंट ऑफर दे रहा है.

ALSO READ: Toyota Fortuner VS MG Gloster: कौन है फुल साइज एसयूवी का असली किंग, किसमे मिलतें है ज्यादा फीचर्स, आइये जानें

Jeep Compass

भारत मे जब जीप ने अपनी कंपास को लांच किया था.  तो यह एसयूवी हर किसी को पसंद आती थी. और इसकी हर महीने बिक्री भी ठीक ठाक हो जाया करती थी. जीप हमेशा से भारत मे प्रीमियम गाड़ियों को बेचता था. लेकिन बाद मे जीप ने इस गाड़ी को लॉन्च करके,

उन ग्राहकों को अपनी तरफ खीचने की कोशिश की जो प्रीमियम गाड़ियों को नहीं खरीद पाते थे. लॉन्च होने के बाद इस एसयूबी को हर कोई एक प्रीमियम एसयूवी के रूप में देखता था. और इसकी बिक्री भी अच्छी हुआ करती थी.  लेकिन आज इस एसयूवी के कीमत में बल्कि इससे कम कीमत में शानदार फीचर्स बाली

ALSO READ: 2024 Jawa 42 मोटरसाइकिल भारत मे लांच, नए कलर के साथ मिलतें हैं यह फीचर्स

7 सीटर एसयूवी मिल जाती हैं. जिसकी वजह से इस गाड़ी की बिक्री धीरे धीरे बहुत कम हो गई.
August Discount Offer की बात करें तो इस गाड़ी में अधिकतम 2.50 लाख रु तक कि बचत की जा सकती है. 

सबसे खास बात तो यह है कि जीप  कंंपास मे 2.50 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. भारत मे जीप कंपास की कीमत 20.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 26.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ALSO READ: Classic 350: Royal Enfield की सबसे ज्यादा पसंद की जाने बाली बाइक हुई पेश, जल्द होगी लांच

Jeep Meridian

जीप मेरिडियन एक 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी है. अगर इसके शुरुआती कीमत की बात करें तो toyota Fortuner की कीमत से भी ज्यादा की कीमत में इसका शुरुआती मॉडल मिलता है. लेकिन अगस्त के महीने में मिल रहे छूट के बाद इस एसयूवी का शुरुआती मॉडल,

ALSO READ: August Discount Offer: मारुति की इन गाड़ियों में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में ब्रेजा भी शामिल

टोयोटा फार्च्यूनर के शुरुआती मॉडल से 2 लाख रुपये, कम में मिल जाएगा. भारत मे इस गाड़ी की कीमत ( jeep Meridian Price) की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 33.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर टॉप वैरिएंट की कीमत 36.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. अगस्त के महीने में जीप मेरीडियन में 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है.

Exit mobile version