बाइक की चाबी न देने पर पुत्र ने पिता को जिंदा जलाया
बाइक की चाबी देने से इनकार करने पर पुत्र ने पिता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया मामला मध्य प्रदेश के कटनी का है, इस घटना में पिता बुरी तरह से जल गया है

मध्य प्रदेश के कटनी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पुत्र ने पिता पर मामूली बात को लेकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, कारण सिर्फ इतना था कि पिता ने बेटे को गाड़ी देने से मना कर दिया, आग लगने के कारण पिता गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों ने रीठी अस्पताल में भर्ती कराया है
गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने पिता को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया लेकिन अभी भी पिता की हालत गंभीर बनी हुई है
आरोपी बेटे की मां ने बताया कि पुत्र ने पहले पिता से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी जिस पर पिता ने चाबी देने से मना कर दिया और कहा कि गाड़ी की किस्त में भरता हूं इसके बाद पुत्र पास में ही रखे पेट्रोल की बॉटल खोलकर पिता पर डाल दिया और आग लगा दी इतना ही नहीं उसने अपनी मां को भी जलाने की धमकी दे डाली
आग लगने के बाद घर वालों ने मिलकर आग बुझाया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया
इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया आरोपी पर विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है एवं उसकी तलाश की जा रही है सीएसपी विजय सिंह ने बताया कि हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे