लाड़ली बहना योजना में जिन हाथों में ई केवायसी का जिम्मा है, वही फिलहाल काम करने को तैयार नहीं हैं।
लाडली बहना योजना

लाड़ली बहना योजना में फार्म भरने एवं ईकेवाईसी की प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन जिन हाथों में E-KYC की जवाबदारी है फिलहाल वही यह काम करने के लिए तैयार नहीं है वर्तमान समय में आंगनबाड़ी स्टाफ से लेकर परियोजना अधिकारी तहसीलदार ग्राम रोजगार सहायक पंचायत सचिव सभी हड़ताल के मूड में है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही में हुई ओलावृष्टि के कारण क्षेत्रों के पटवारी सहित राजस्व अमले के अधिकारी फसलों के नुकसान का जायजा करने में व्यस्त है। ऐसे में अब ईकेवाईसी का काम किस स्टाफ से कराया जाए यह प्रशासन के सामने बड़ी मुश्किल है।
ग्राम रोजगार सहायकों के शनिवार से वापस आने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन अभी इस मामले में भी कुछ कहा नहीं जा सकता, फिलहाल ईकेवाईसी का काम ऑपरेटर और वॉलिंटियर से करवाया जा रहा है, काम की प्रगति धीमी होने के कारण केवाईसी करवाने के लिए केंद्रों में अव्यवस्था एवं भारी भीड़ दिखाई दे रही है।
मध्यप्रदेश में इन दिनों आंगनबाड़ी स्टाफ सुपरवाइजर परियोजना अधिकारी सीडीपीओ अपने वेतनमान एवं एरियर के लिए हड़ताल पर चले गए हैं तो वहीं आंगनबाड़ियों में सहयोगिनी के माध्यम से ही बच्चों को आहार बांटा जा रहा है क्योंकि स्टाफ पूरी तरह से हड़ताल पर है। इसके साथ ही ग्राम रोजगार सहायक अवकाश पर चले गए हैं और हड़ताल के मूड में दिखाई दे रहे हैं। अगर यह सभी कर्मचारी शनिवार को वापस नहीं आते तो आधार ईकेवाईसी सहित कई कामों में समस्याएं हो सकती हैं क्योंकि यह काम ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सचिव की आईडी से ही होता है।