Anju Nasrullah: भारत से पाकिस्तान गई अंजू के पति और पिता की बढ़ेंगी मुश्किलें, होगी पूछताछ,

Anju Nasrullah: पाकिस्तान जाने वाली अंजू के मामले में बढ़ सकती है पति और पिता की मुश्किलें

Anju Nasrullah: भारत से पाकिस्तान गई अंजू के पति और पिता की बढ़ेंगी मुश्किलें, होगी पूछताछ,
X

Anju Nasrullah: भारत से पाकिस्तान पहुंचकर निकाह करने वाली फातिमा बनी अंजू के परिवार की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. बौना गांव में रहने वाले अंजू के पिता ग्याप्रसाद और भिवाड़ी में रहने वाले पति अरविंद कुमार से खुफिया एजेंसी पूछताछ करने जा रही हैं.

अंजू के जाने के बाद से ही दोनों ही परिवार के लोग मामले से बचना चाहते हैं. खुफिया एजेंसी सख्ती से दोनों परिवार से पूछताछ करके जानना चाहेगी कि अंजू लौटेगी या नहीं. अंजू 30 दिन के वीजा पर पाकिस्तान गई है. 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी। इस हिसाब से उसे 20 अगस्त तक भारत लौटना है. लेकिन अब उसका भारत लौटना मुश्किल लग रहा है.

Tags:
Next Story
Share it