सीमा सचिन जैसा मामला - पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची भारत की अंजू

सीमा और सचिन के जैसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक महिला अपने पति और बच्चों को छोड़ सरहद पार पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई

सीमा सचिन जैसा मामला - पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची भारत की अंजू
X

सीमा सचिन जैसा मामला - पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची भारत की अंजू. जयपुर जाने का बहाना बताकर प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची भारत की अंजू जिसके वीजा की डिटेल भी चौकाने वाली सामने आई है,अंजू का यह वीजा पाकिस्तान की तरफ से 4 मई को जारी किया गया था,पाकिस्तान की तरफ से जारी किए गए अंजू के वीजा की वैलिडिटी 90 दिनों के लिए है.अंजू वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश किया है.

अंजू के पति अरविंद ने किया खुलासा

अंजू के पति अरविंद ने खुलासा करते हुए बताया कि ''चार दिन पहले अंजू यह कह कर गई थी कि जयपुर घूमने जा रही हूं अंजू डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर एक प्राइवेट कंपनी में नोकरी करती है,मैं भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता हूं"...' यह कहना है अंजू के पति अरविंद का, अंजू अपने पति से जयपुर घूमने का बहाना बताकर भारत से पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने पहुंची है, अंजू के बच्चे पति के पास है.

अंजू राजस्थान के अलवर जिला अंतर्गत भिवाड़ी गांव में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी. अरविंद को यह सब रविवार को मालूम हुआ कि जयपुर जाने का बहाना बनाकर घर से निकली पत्नी अंजू अब पाकिस्तान के लाहौर में है.

घर पहुंची पुलिस अंजू के पति से पूछताछ जारी

पुलिस जब घर पहुंचकर अंजू के बारे में पूछताछ करने लगी तब पती के होश उड़ गए. पुलिस को जानकारी देते हुए अरविंद ने बताया कि अंजू चार दिन पहले जयपुर जाने के लिऐ बोलकर घर से निकली थी. जब अंजू से पूछा गया तो वह बताया था कि जयपुर घूमने जा रही हूं, कुछ दिनों बाद लौट आऊंगी,अरविंद ने यह भी बताया की अंजू उससे लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से संपर्क में भी है. रविवार को भी उसने व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात किया था. जब मैंने अंजू से पूछा तो उसने मुझे बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर में है और दो चार दिन के अंदर वापस आ जाऊंगी.

Tags:
Next Story
Share it