Bharat Atta: बेहद ही कम दामो में भारत आटा बेंच रही मोदी सरकार, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान

मोदी सरकार की एक और बड़ी सौगात अब गरीबो को बेहद ही कम दाम मे मिल सकेगा भारत आटा 2000 से अधिक केंद्रीय भंडारों में उपलब्ध होगा

Bharat Atta: बेहद ही कम दामो में भारत आटा बेंच रही मोदी सरकार, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान
X

Bharat Atta: सरकार ने आम लोगों को सस्ता आटा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। सरकार 27.50 रुपए प्रति किलो 'भारत आटा' बेचेगी। इस ब्रांड नाम से आटा बेचने के लिए खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को 100 मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। वैन के अलावा भारत आटा- 2000 केंद्रीय भंडारों में उपलब्ध होगा

सरकार की एजेंसियां नेफेड और एनसीसीएफ भी इसे उपलब्ध कराएंगी। गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सरकार ने 2.5 लाख टन गेहूं 21.50 रुपए प्रति किलो के भाव से केंद्रीय भंडार और नेफेड जैसी एजेंसियों को उपलब्ध कराया है। कीमतों पर नकेल कसने की कवायद : पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार के दखल से जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर नकेल कसने में मदद मिली है। सरकार पहले से 60 रुपए प्रति किलो के भाव पर भारत दाल उपभोक्ताओं को बेच रही है।

Next Story
Share it