Live Score Today: 10 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए Mohammed Shami, और फिर Jaspreet Bumrah भी हुए आउट
मोहम्मद शमी के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी गवाया विकेट भारत के लिए मुश्किल होता जा रहा है मुकाबला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला काफी रोचक होता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि लगातार फाइनल मुकाबले में भारत की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है भारत ने 212 रन पर कुल 7 विकेट खो दिए हैं छठवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे Mohammed Shami भी मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मोहम्मद शमी के आउट होने के थोड़ी देर बाद जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) भी आउट हो गए.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में रोहित शर्मा विराट कोहली केएल राहुल के आउट होने के बाद कोई भी बड़ा शॉट देखने को नहीं मिला जिसके कारण पूरे मैदान में मायूसी छा गई है आज यह क्रिकेट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इसे देखने के लिए लगभग 130000 लोग मौजूद हैं. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह फाइनल मुकाबला देखने के लिए कई बड़े-बड़े सितारे भी मौजूद हैं मुकाबला काफी रोचक होता हुआ दिखाई दे रहा है तो वही भारत के बल्लेबाज एक के बाद एक करके धराशाई हो रहे हैं अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी अच्छी रखी है जिसके कारण भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ कमाल नहीं दिखा पाया. अब देखना यह है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बोलिंग करके भारत को कितनी सफलता दिला पाते हैं. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले में अब सभी की निगाहें बॉलर्स पर टिकी हुई है क्योंकि अब गेंदबाज ही भारत को सफलता दिला सकते हैं.