Dream 11 पर पुलिस अफसर ने जीते 1.5 करोड़ रुपए लेकिन खोनी पड़ी नौकरी, जाने क्या हैं मामला
Dream 11 Police Winner dream11 पर मुंबई पुलिस ऑफिसर ने जीते डेढ़ करोड़ रुपये और फिर सरकारी नौकरी से धोना पड़ा हाथ जानिए क्या है पूरा मामला

Dream 11 Police Winner: मुंबई पुलिस में नौकरी करने वाली एक पुलिस वाले की किस्मत उसे वक्त चमक उठी जब वह dream11 पर डेढ़ करोड़ रुपये जीत गया बता दे कि मुंबई पुलिस ऑफिसर सोमनाथ झेंडे (Somnath Zende) ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी dream11 की टीम बनाई और इस टीम ने उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए का कैश प्राइज जीता दिया जिसके बाद वह खूब चर्चा में आए. अचानक इतने पैसे मिलने के बाद सोमनाथ खुद को संभाल नहीं पाए और कई जगह पर इंटरव्यू दे डाला मीडिया में भी उन्होंने अपनी वर्दी पहन कर ही इंटरव्यू दिया और बाद में पता लगा कि सोमनाथ को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है.
मीडिया के द्वारा सोमनाथ का इंटरव्यू लिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं यह पूरा पैसा अपने घर के लोन और बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करूंगा लेकिन तभी खबर आती है कि सोमनाथ को सस्पेंड कर दिया गया है सोमनाथ पर आरोप लगाए गए हैं की बहन मुंबई पुलिस की वर्दी पहन कर सट्टे बाजी को प्रमोट कर रहे हैं.
बता दें कि dream11 एक लीगल बेटिंग एप है जिसमें लोग अपनी नॉलेज के हिसाब से टीम बनाते हैं और कैश प्राइज जीते हैं इन दिनों भारत में वर्ल्ड कप चल रहा है और लगातार मैच हो रहे हैं इसी मैच में ही सोमनाथ ने डेढ़ करोड़ रुपये जीते.
सोमनाथ झेंडे (Somnath Zende) को सस्पेंड करने के बाद एक जांच कमेटी बनाई गई है जो यह निर्धारित करेगी कि सोमनाथ के द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए सट्टेबाजी को प्रमोट किया गया है या फिर नहीं अगर इस जांच में सोमनाथ निर्दोष होते हैं तो उन्हें पुणे नौकरी से बहस कर दिया जाएगा
मुंबई पुलिस ऑफिसर सोमनाथ एक मिडिल क्लास फैमिली से है और वह कई वर्षों से देश की सेवा कर रहे हैं उन्होंने बताया कि वह लगभग एक महीने पहले ही dream11 डाउनलोड कर टीम बनाना शुरू किया था और मात्र एक महीने में ही उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए का कैश प्राइज मिल गया