Seema Sachin news: वापस पाकिस्तान जा रही है सीमा हैदर, सचिन का रो रो कर बुरा हाल
Seema Sachin news: सचिन को छोड़कर पाकिस्तान चली जाएगी सीमा हैदर खबर लगते ही सचिन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, दोनों ने सरकार से की मिन्नतें

Seema Sachin news: सचिन के प्यार में पागल होकर पाकिस्तान आने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें अब जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. सीमा हैदर का पाकिस्तानी कनेक्शन तलाश करने के लिए अभी भी यूपी एटीएस की जांच शुरू है और कहा जा रहा है कि अगर जांच पूरी हो जाती है तो सीमा को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. इस बात पर सचिन काफी ज्यादा उदास है उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है
मीडिया ने जब सचिन और सीमा से इस संबंध में बात की तो सचिन ने सीधे जवाब दिया कि सीमा कोई जासूस नहीं है मैं मेरे प्यार में पागल होकर पाकिस्तान से भारत आई है इसी के साथ ही सीमा ने भी कहा कि मुझे योगी जी मोदी जी और अपने वकील पर पूरा भरोसा है अगर यह लोग चाहे तो मुझे जेल में डाल दें पर मुझे दोबारा पाकिस्तान ना भेजें.
वहीं पड़ोस वाली भाभी जिन्होंने सचिन को लप्पू सचिन झींगुर सा लड़का कहा था उनको भी अब इस संबंध में नोटिस मिल सकता है दरअसल पड़ोस वाली भाभी ने सीमा पर इल्जाम लगाते हुए कहा है कि आखिर 4 बच्चों के साथ सीमा पाकिस्तान से सचिन के लिए क्यों आ गई झींगुर से लड़का वाली भाभी ने सीमा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जासूस बताया है.
यूपीएस के द्वारा लगातार सीमा और सचिन से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहराई से जांच हो रही है जांच पूरी हो जाती है तो शायद सीमा को वापस पाकिस्तान भी भेज दिया जाएगा हालांकि सीमा हैदर बार-बार शासन-प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती है कि उन्हें दोबारा पाकिस्तान ना भेजा जाए वह सब कुछ छोड़कर सचिन के लिए भारत आई है.
अब देखना यह है कि यूपी एटीएस एवं खुफिया एजेंसियों के द्वारा सीमा हैदर को लेकर क्या जांच सामने आती है और जांच पूरी होने के बाद क्या सीमा हैदर को सचिन से जुदा करके वापस पाकिस्तान भेज दिया जाता है या फिर उन्हें भारत की नागरिकता दे दी जाती है.