एलन मस्क के एलान के बाद बंद हुआ ट्विटर अब शुरू हुआ X

एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X रखने का फैसला लिया है जिसके बाद अब सभी जगह से ट्विटर का नाम हटाया जा रहा है

एलन मस्क के एलान के बाद बंद हुआ ट्विटर अब शुरू हुआ X
X

एलन मस्क के एलान के बाद बंद हुआ ट्विटर अब शुरू हुआ X. जब से एलन मस्क ने twitter को खरीदा है तब से twitter में काफी ज्यादा बदलाव हो रहे हैं कभी इसके कुछ फीचर्स हट जाते हैं या फिर कभी इसमें नए फीचर्स आ जाते या फिर कभी लोगों में बदलाव हो रहा है अब तो इसका नाम ही बदल दिया गया है twitter का नाम बदलकर अब X कर दिया गया अब देखिए आगे क्या क्या बदलता है कंपनी ने हैंडलकर को बदलकर अब @X कर दिया है और उससे संबंधित अन्य अकाउंट को भी हैंडल के नाम बदले जा रहे हैं जिनमें से कई अकाउंट को बदला जा चुका है

एलन मस्क ने जब ट्विटर को खरीदा था तो इस प्लेटफार्म पर बदलाव की बाढ़ सी आ गई थी हर दिन आपको twitter का एक नया रूप देखने को मिलता था फिर कभी इसकी सर्विसेस को बदल दिया जाता था तो कभी इसके लोगों को अब तो twitter का नाम ही बदल दिया गया है ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया गयाअब कंपनी टि्वटर के मेन अकाउंट और उससे संबंधित दूसरे एकाउंट को x के साथ बदल रही है।

नाम बदलने की ऑफिशियल जानकारी सोमवार को दी गई थी जहां सबसे पहले ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर x कर दिया इसके बाद प्लेटफार्म के लोगों को भी x से रिप्लेस कर दिया अब ट्विटर के हैंडल को भी x कर दिया गया।

शनिवार देर रात को एलन मस्क ने इस बदलाव को करने के संकेत दिए थे और बताया गया था कि जल्द ही इसके नये नाम को लोगों क बीच लाइव किया जाएगा। ट्विटर और उससे संबंधित दूसरे एकाउंट को भी x से रिप्लेस किया जाएगा। इसमें business, sports creator जैसे टि्वटर हैंडल शामिल है।

about.twitter.com को about.x.com कर दिया गया

एलोन मस्क की कंपनी ने about.twitter.com को बदलकर about.x.com कर दिया। अगर आप X. com को ओपन करेंगे तो आप डायरेक्ट twitter. com पर पहुँच जायेंगे

Tags:
Next Story
Share it