India vs australia: क्या भारत आज का फाइनल मैच जीत पाएगी
Live Score Today: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्या आज का मैच जीत पाएगा भारत आईए जानते हैं क्या कहता है विश्लेषण

Live Score Today: जैसे कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच है और भारत पहले बैटिंग करने के लिए मैदान में आई लेकिन भारत के 5 विकेट गिर चुके हैं जिनमें से सबसे पहले सुभमन गिल जो कि 7 बॉल खेलकर 4 रन बनाकर ज़म्पा के हाँथो में अपना कैच देकर आउट हुए फिर रोहित शर्मा आउट हुए. रोहित शर्मा ने 31 बॉल में 47 रन बनाकर अपना कैच हेड के हाँथो में देकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने काफी तेज बल्लेबाजी की जिसमे उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके मारे. फिर श्रेयस भी 4 रन बनाकर आउट हुए. भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरू में काफी रोमांचक रहा लेकिन लगातार बल्लेबाजों का आउट होने से दर्शकों में मायूसी छा गई. जिसके बाद टीम का पूरा बोझ विराट कोहली के कंधों में आ गया लेकिन विराट कोहली का भी 54 रन बनाकर आउट होने से दर्शकों में काफी मायूसी छा गई. कोहली ने 63 गेंद में 54 रन बनाया. जिसमे उन्होंने हैट्रिक तीन चौके लगाए. और अभी टीम की पूरी जिम्मेदारी राहुल और जडेजा पर है.
जीतने के लिए भारत को कम से कम 300 के ऊपर का लक्ष्य देना बहुत जरूरी है. भारत की पूरी उम्मीद जडेजा और केएल राहुल पर टिकी हुई है इनका टिक कर खेलना बहुत जरूरी है. भारतीय टीम की पूरी जिम्मेदारी इन दोनों बल्लेबाजों के ऊपर है अब देखना यह है की यह दोनों बल्लेबाज भारत के लिए क्या कुछ करके दिखाते हैं.
Live Score Today | भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच स्कोर
Australia का कैसा रहा प्रर्दशन
वहीं बात करें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की तो उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा. उनकी फील्डिंग काफी अच्छी रही जो की हमेशा से खास बात रही है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में गिल का पहला विकेट Mitchell Starc ने लिया फिर वहीं glen maxwell ने दूसरा विकट रोहित शर्मा का लिया और तीसरा विकट और चौथा विकेट श्रेयस और कोहली का Pat Cummins ने लिया.
क्या भारत जीत पाएगी यह फाइनल मैच
भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत महत्वपूर्ण है क्यों कि इस वर्ल्डकप में भारत ने एक भी मैच नही हारें हैं. भारत ने लगातार 10 मैच जीता है और ये फाइनल मैच भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आज देश की नजर भारत पर है और साथ ही आज देश की निगाहें भारत पर टिकी हैं. भारत की जीतने के लिए 300 से ऊपर का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को देना होगा. जिसमे राहुल को आज अपना शतक देना होगा. भारत का रन रेट अभी अच्छा है अगर ऐसा ही रहा और भारत मे अपना विकट नही खोया तो 300 के ऊपर का लक्ष्य भारत के लिए आसान है.