1 मई से इन नियमों में होने वाला है बड़ा बदलाव सेबी ने जारी की नई गाइडलाइन

1 मई से बड़ा बदलाव, ग्राहकों के पैसे को गिरवी नहीं रख सकेंगे ब्रोकर, निवेशकों के हित होंगे सुरक्षित

1 मई से इन नियमों में होने वाला है बड़ा बदलाव सेबी ने जारी की नई गाइडलाइन
X

दिल्ली अगर आप भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के फोन कॉल एवं मैसेज से हैं परेशान तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि 1 मई से केंद्र सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है, मोबाइल पर अनचाही कॉल्स एसएमएस SMS से परेशान लोगों को 1 मई 2023 से बड़ी राहत मिलने जा रही है, साथ ही फ्राड लिंक वाले एसएमएस से भी मुक्ति मिल जाएगी, वही शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वाले लोग भी स्टॉक ब्रोकर के हाथों ठगी का शिकार नहीं होंगेबाजार नियामक SEBI ने ब्रोकरों की ओर से ग्राहकों के डीमैट- ट्रेंडिंग अकाउंट में पड़े पैसे का इस्तेमाल बैक गारंटी के तौर पर देने पर रोक लगा दी है

SEBI ने 01 मई से स्टॉक ब्रोकर्स व क्लियरिंग मेंबर्स के लिए ग्राहकों के पैसे को बैंकों में गिरवी रखने पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही मौजूदा गारंटी को भी 30 सितंबर तक समाप्त करना होगा। सेबी के इस कदम से निवेशकों के हितों की रक्षा होगी। वर्तमान व्यवस्था के तहत ब्रोकर और अन्य बिचौलिये ग्राहकों के फंड को बैंकों के पास गिरवी रखते हैं, जो इसके बदले में बड़ी रकम के लिए क्लियरिंग कॉरपोरेशन (clearing corporation) को मंजूरी देने की गारंटी देते हैं। इससे निवेशकों के पैसे डूबने का खतरा रहता है।

पहले ही कट जायेगा फेक कॉल्स का कनेक्शन

केंद्र सरकार की शक्ती और ट्राई के निर्देश बाद टेलीकॉम कंपनियां अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस स्पैम फिल्टर लगा रही हैं, जिसका काम अंतिम चरण में चल रहा हैअब एक मई 2023 से आपके फोन पर अनचाही कॉल्स नहीं आएंगी। एआइ से लैस स्पैम ने फिल्टर नेटवर्क पर ही कॉल को बंद कर देंगे, यानी आम लोगों के फोन नंबर पर ऐसे कॉल्स नही पहुंचेंगे पहले ही इन कॉल्स का कनेक्शन कट जाएगा

Tags:
Next Story
Share it