11वी के छात्र ने बनाया अनोखा हेलमेट , शराब के नशे मे नही चलेगी बाईक
11th Student Made A Unique Helmet

सुभाष पांडेय सोनभद्र - यूपी के सोनभद्र मे 11 वी में पढ़ने वाले एक छात्र ने एक ऐसे हेलमेट का निर्माण किया है जो सेंसर से लैस है इस हेलमेट में सेंसर के अलावा माइक्रोकंट्रोलर माइक्रो बैटरी पैनल लगे हैं सेंसर के जरिए यह हेलमेट बाइक से कनेक्ट है इस हेलमेट की खासियत है कि अगर चालक ने हेलमेट नहीं पहना तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी यही नहीं नशे की हालत में भी बाइक नहीं चला पाएंगे।
सड़क हादसे कई बार ऐसी सीख देते हैं जो सृजन का आधार बन जाता है ऐसी ही प्रेरणा मधुपुर के कोईलहिया बस्ती निवासी राम अवतार के पुत्र इंद्रेश कुमार को मिली है जब माध्यमिक विद्यालयों की बाल विज्ञान प्रतियोगिता के लिए उन्हें मॉडल बनाने का मौका मिला तो उन्होंने ऐसा हेलमेट बनाने का सोचा जो सड़क हादसों को रोकने में मददगार बने इंद्रेश ने संयुक्त हेलमेट तैयार किया है इस हेलमेट में सेंसर के अलावा माइक्रोकंट्रोलर ,माइक्रो बैटरी ,पैनल लगे हैं सेंसर के जरिए यह हेलमेट बाइक से कनेक्ट है इसके चलते अगर चालक अपनी बाइक को बिना हेलमेट पहने चलाने की कोशिश करेगा तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी इतना ही नहीं अगर चालक ने शराब पी रखी है तो उसे महसूस कर भी बाइक चालू नहीं होने देगा।
इंद्रेश ने बताया कि बीते कुछ साल पहले उसके पिता सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और काफी उपचार के बाद उनकी जान बची उस समय इंद्रेश ने यह ठान लिया की वह कुछ ऐसा कार्य करेगा जिससे सड़क हादसे में आए दिन हो रही घटनाओं में लोगो की जान बच सके।
न्यूरो की समस्या से जूझ रहा है इंद्रेश
इंद्रेश के पिता राम अवतार बताते हैं कि बचपन से इंद्रेश का दोनो पैर 50% खराब है और उसे सिर की कोई नस दबे होने की वजह से न्यूरो प्रॉब्लम है जिसकी वजह से इंद्रेश घंटो बेहोश हो जाता था जिसका इलाज बीएचयू वाराणसी से कराया गया इस समस्या के कारण इंद्रेश कक्षा 9 और 10 में कई बार परीक्षा नहीं दे सका जिसकी वजह से उसके शारीरिक के साथ साथ पढ़ाई लिखाई में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा ! परिवार में गरीबी और शारीरिक समस्याओ के बाद भी इंद्रेश ने कभी हार नहीं मानी और आज उसने एक ऐसा हेलमेट बनाया है जो सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मददगार साबित हो रहा है हमें अपने बेटे पर गर्व है उसने अपने गांव समेत जिले और पूरे देश का नाम रोशन किया है।