Adipurush movie banned in Nepal : आदिपुरुष फिल्म नेपाल में हुई बैन, सड़क छाप डायलॉग की वजह से देश विदेश में आलोचना
Adipurush movie banned in Nepal : साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारस फिल्म आदि पुरुष की मुश्किलें अब खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं फिल्म रिलीज होने के बाद ही पूरे देश में इसकी आलोचना शुरू हो गई लेकिन अब इस फिल्म को नेपाल में पूरी तरह से बैन (Adipurush Movie Ban) कर दिया गया है

Adipurush movie banned in Nepal : साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारस फिल्म आदि पुरुष की मुश्किलें अब खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं फिल्म रिलीज होने के बाद ही पूरे देश में इसकी आलोचना शुरू हो गई लेकिन अब इस फिल्म को नेपाल में पूरी तरह से बैन (Adipurush Movie Ban) कर दिया गया है जिसके कारण फिल्म के मेकर्स को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा।
आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Movie) में भगवान श्री राम की छवि को कम दिखाया गया है इसके साथ ही रावण को अधिक महिमामंडित करने का प्रयास किया गया है। इतना ही नहीं इस फिल्म में सड़क छाप डायलॉग जैसे "तेरी जली ना, तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का" जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है जो कि पूरी तरह से अमर्यादित है।
फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम राम को अलग ही दिखाया गया है जिसके कारण इस फिल्म का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है फिल्म के मेकर्स ने इसे सुपर डुपर हिट करने के लिए भगवान हनुमान का भी सहारा लिया। उन्होंने ऐलान किया कि हर एक सिनेमाघर में श्री हनुमान के लिए एक सीट छोड़ी जाएगी पर यह तरीका भी काम नहीं आया। क्योंकि फिल्म में घटिया तरीके से डायलॉगबाजी और एडिटिंग की गई है जो कि दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई इसी कारण से लगातार इस फिल्म की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। फिल्म में दिखाए गए दृश्य एवं डायलॉग की वजह से इसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते नेपाल में आदि पुरुष फिल्म को बैन (Adipurush Movie Ban In Nepal) कर दिया गया है।