RBI की इस घोषणा के बाद बाजार में दिखने लगे 2000 के गुलाबी नोट

RBI की इस घोषणा के बाद बाजार में दिखने लगे 2000 के गुलाबी नोट
X

RBI भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की गई घोषणा के बाद अब बाजार सहित बैंकों में 2000 के गुलाबी नोट दिखने लगे हैं,आरबीआई की घोषणा है की 2 हजार रुपए का नोट 30 सितंबर तक बैंकों में बदला जा सकेगा, इसके बाद यह 2000 के नोट बंद हो जाएंगे, इसका असर अब सामान्य खरीददारों में भी खासा दिखने लगा है,खरीददारी करते समय भी व्यापारियों के पास 2000 रुपए के नोट खूब आने लगे हैं। साथ ही 2000 के नोट जमा करने के लिए लोग बैंक मे भी कतारे लगाना शुरू कर दिए हैं।

2000 के नोट चलन से बाहर करने का सीधा असर छोटे बाजारो से लेकर बड़े शहरों के बाजारो में भी दिखने लगा है। पेट्रोल पंप मे डीजल पेट्रोल भराते समय, सराफा दुकान मे जेवरात खरीदने,जमीनो की रजिस्ट्री कराते समय दो हजार के नोट का लेन-देन बढ़ गया है। इतना ही नहीं दो हजार के नोट देकर लोग पुरानी उधारी भी चुका रहे हैं।

Tags:
Next Story
Share it