Anil Dujana encounter : उत्तर प्रदेश का एक और माफिया एनकाउंटर में ढेर UP STF की कारवाही
उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी गैंगस्टर अनिल दुजाना यूपी एसटीएफ की कार्यवाही में ढेर

Anil Dujana encounter : उत्तर प्रदेश पुलिस की हिट लिस्ट में दर्ज एक और माफिया मिट्टी में मिल गया बता दें कि अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है अनिल दुजाना के ऊपर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी 60 से अधिक हत्या रंगदारी फिरौती के मामले दर्ज थे लेकिन यूपी एसटीएफ की टीम ने अनिल दुजाना के आतंक को खत्म करते हुए मेरठ में एनकाउंटर करके मौत के घाट उतार दिया दुजाना बादलपुर का रहने वाला था जो कभी सुंदर डाकू के नाम से पूरे उत्तर प्रदेश में मशहूर था.
जानकारी के मुताबिक दुजाना सहित कई गैंगस्टर की पुलिस तलाश कर रही थी जिसके लिए पहले से भी तैयारियां कर ली गई थी इसमें अनिल दुजाना का भी नाम सबसे ऊपर था उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रदेश के कुल 66 माफियाओं की लिस्ट बनाई गई है जिसमें 7 गैंगस्टर गौतमबुद्धनगर के भी थे जिनमें से गैंगस्टर अनिल दुजाना (gangster anil dujana) मारा गया बाकी अभी 6 फरार है.
इस लिस्ट में सुंदर भाटी अनिल दुजाना, रणदीप भाटी, सिंहराज भाटी, अनिल कसाना, अनिल भाटी व मनोज उर्फ आसे का नाम शामिल हैं। जिसमें से अनिल दुजाना आज यूपी एसटीएफ की कार्यवाही में मौत के घाट उतार दिया गया इन सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या मर्डर फिरौती जैसे गंभीर मामलों में अपराध दर्ज है अप पुलिस छोटे-मोटे गैंगस्टर एवं उनके सहयोगी का भी पता लगाने में लगी हुई है जिसके लिए सूची भी तैयार की जा रही है इतना ही नहीं पुलिस ने अब इन गैंगस्टर की संपत्तियों का भी ब्यौरा तैयार किया है और जल्द ही इनकी संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी.