atiq ahmed son asad ahmed 10th marksheet : माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की मार्कशीट वायरल जानिए कितने मिले थे नंबर

माफिया डॉन अतीक अहमद और लेडी डॉन शाइस्ता परवीन के बेटे असद अहमद की 10th मार्कशीट सोशल मीडिया में वायरल जानिए क्या था स्कूल में स्टैंडर्ड

atiq ahmed son asad ahmed 10th marksheet : माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की मार्कशीट वायरल जानिए कितने मिले थे नंबर
X

atiq ahmed son asad ahmed 10th marksheet : माफिया डॉन अतीक अहमद और लेडी डॉन के नाम से मशहूर शाहिस्ता परवीन (Shahista Parveen) के पांचों बेटे प्रयागराज के जाने-माने सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ाई की है इन दिनों असद अहमद की मार्कशीट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है बता दें कि असद अहमद के एनकाउंटर होने के बाद पुलिस ने उसके सभी कागजातों की जांच पड़ताल शुरू किया जिसमें उसकी एक दसवीं की मार्कशीट पुलिस के हाथ लगी है जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.


सूत्रों के मुताबिक माफिया डॉन अतीक अहमद (mafia don atiq ahmed) का बेटा असद अहमद इसी कॉलेज में पढ़ाई करता था एवं पिता के नाम से दबंगई भी करता था इतना ही नहीं उसने स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों के साथ कई बार मारपीट की घटना को भी अंजाम दे चुका है पर अतीक अहमद (ateek Ahmed) के डर से ना ही किसी ने पुलिस को सूचना दी और ना ही किसी ने अतीक को बताया.


बता दें कि असद अहमद सेंट जोसेफ कॉलेज प्रयागराज (st. joseph's college prayagraj) में पढ़ाई के दौरान एक गेम में हार गया जिसके बाद उसने सबके सामने ही रैफरी की पिटाई कर दी लेकिन माफिया डॉन अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के चलते आज तक कॉलेज प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.




असद अहमद की 10th मार्कशीट इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है जिसमें उसकी सभी मार्कशीट ऊपर लिखा है "need to work hard in all subjects" माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद भी अब पिता के नक्शे कदम पर चलने लगा था लोगों से रंगदारी मांगना एवं दादागिरी करना उसकी एक आदत बन चुकी थी कई बड़े बड़े कारोबारियों को धमकाने का ऑडियो भी वायरल हो चुका है अब इस असद अहमद वायरल मार्कशीट (asad ahmed viral marksheet) में कितनी सत्यता है हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.


Tags:
Next Story
Share it