Ashad Encounter News Up : अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का झांसी में एनकाउंटर, STF की कार्यवाही
Ashad Encounter News Up अतीक अहमद के बेटे असद और सूटर गुलाम का झांसी में एसटीएफ के द्वारा किया गया एनकाउंटर

UP breaking news : माफिया अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ यूपी में एक और बड़ी कार्यवाही, बता दें कि अतीक अहमद के बेटे असद अहमद एवं गुलाम का झांसी में एसटीएफ की टीम के द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया है।
अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मार गिराया है उसके अलावा अतीक अहमद के राइट हैंड कहे जाने वाले शूटर गुलाम को भी पुलिस ने ढेर कर दिया है इन दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था और यह दोनों उमेश पाल हत्याकांड में मोस्ट वांटेड थे, मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की ओर से पहले इन दोनों की घेराबंदी की गई तो असद और गुलाम फायरिंग करने लगे जिस पर जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की और दोनों को मार गिराया यह दोनों आरोपी एक ही बाइक में सवार थे यूपी एसटीएफ (UP STF) के एडीजी अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि कर दी है उन्होंने बताया है कि इन दोनों से विदेश में बने हथियार भी बरामद किए गए हैं।
एनकाउंटर करने वाले नरेंदु सिंह
एडीजी ने बताया कि इन दोनों की तलाश डेढ़ महीने से की जा रही थी और आज जाकर बड़ी सफलता हाथ लगी है उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी यह 5 मिनट के फैसले पर निकल गए थे उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद और गुलाम दोनों ही मोस्ट वांटेड थे यह अतीक अहमद के पांच बेटे में से तीसरे नंबर का है उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद फिलहाल अभी प्रयागराज की अदालत में है और इसी बीच झांसी में यह बड़ी कार्यवाही की गई है अतीक के साथ-साथ उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया है आतंक का दूसरा नाम कहे जाने वाले अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम अभी भी जारी है अतीक अहमद ने बयान देते हुए कहा था कि पूरा परिवार मिट्टी में मिल गया है अब हमें रगड़ा जा रहा है।