Bhim Army chief Chandrashekhar Azad shot at in Saharanpur, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला
Chandrashekhar Azad attack News : सहारनपुर में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) पर जानलेवा हमला कार सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां

सहारनपुर। Chandrashekhar Azad attack News : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर (saharanpur news) के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad) अपने किसी समर्थक के यहां कार में सवार होकर तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे। लेकिन इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने उन पर जमकर फायरिंग करना शुरू कर दिया। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है लोगों के मुताबिक गाड़ी में हरियाणा की नंबर प्लेट लगी हुई थी।
बाल बाल बचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण
इस हमले में चंद शेखर आजाद बाल-बाल बच गए जानकारी लगते ही मौके पर उनके समर्थक पहुंच गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जहां जांच के दौरान उन्हें सुरक्षित बताया गया है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) को कमर के पास से गोली छूकर निकली है। चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के बाद उनके समर्थकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है हमले की जानकारी लगते ही विपक्षी नेता अतुल प्रधान ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है।
4 राउंड हुई फायरिंग
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमले की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी प्रशासन दल पहुंच गया इस दौरान सहारनपुर के डीएम और एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन पर कुल 4 राउंड फायरिंग की गई जिसमें उनको कमर पर चोट आई है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने भी पुलिस प्रशासन से पूरे हमले की जानकारी मांगी है बताया जा रहा है। कि कब कार सवार उनका काफी समय से पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी।