इंदौर के बाद कोटा में रामनवमी पर बड़ा हादसा, करंट लगने से तीन युवकों की मौत
इंदौर में बावड़ी ढह जाने की घटना के बाद कोटा में भी रामनवमी को बड़ा हादसा हो गया जहां करतब दिखाते समय करंट की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई

इंदौर के बाद राजस्थान के कोटा में राम नवमी के अवसर पर दर्दनाक हादसा हो गया जहां जुलूस के दौरान करंट लगने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पूरा मामला कोटा के सुल्तानपुर कस्बे के कोटडादीप गांव का है जहां अखाड़े के युवक करतब दिखा रहे थे उसी दौरान एक युवक का चक्र ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार पर जाकर अटक गया जिसके बाद युवक ने चक्र को उतारने का प्रयास किया और उसे करंट लग गया।
इस हादसे में 7 युवक करंट की चपेट में आ गए जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए सुल्तानपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जानकारी के अनुसार करतब दिखाने वाले सभी लोग श्री मंशापूर्ण व्यायामशाला, बड़ौद नगर से जुड़े हुए थे।