NEET UG 2024 : मेडिकल के छात्रों को बड़ी राहत आयु सीमा में 11 महीने की छूट
NEET UG 2024 :मेडिकल की तैयारी कर डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि 2024 में नीट यूजी की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को नेशनल मेडिकल कमीशन ने आयु की गणना के फार्मूले में बदलाव किया है।

NEET UG 2024 :मेडिकल की तैयारी कर डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि 2024 में नीट यूजी की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को नेशनल मेडिकल कमीशन ने आयु की गणना के फार्मूले में बदलाव किया है। इसके पहले 31 जनवरी 2024 तक 17 साल की आयु पूरी करने वाले स्टूडेंट ही नीट की परीक्षा दे सकते थे पर अब यह तारीख बदलकर 31 दिसंबर कर दी गई है बता दें कि इस प्रकार स्टूडेंट को एक 11 महीने की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी।
अब तक छात्रों को दी समस्या
कुछ दिन पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन में नीट यूजी 2024 में शामिल होने के लिए छात्रों को 31 जनवरी 2024 तक 17 वर्ष की आयु पूरी करने की बाध्यता रखी गई थी। जिसके चलते नीट यूजी 2024 में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के उम्मीदों पर पानी फिर गया पर अब इस नियम को बदल दिया गया है जिसके बाद छात्रों को 11 महीने की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी।