बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने ही घर "नवाब" से हुए दूर, होटल में रहने को मजबूर

उनकी पत्नी आलिया, नवाज की मां के साथ संपत्ति में हिस्से के लिए लड़ाई लड़ रही हैं

बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने ही घर नवाब से हुए दूर, होटल में रहने को मजबूर
X

बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बीते साल तिनका-तिनका जोड़कर मुंबई में अपने सपनों का घर 'नवाब बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) को अब इस घर में ही रहने में डर लग रहा है। नवाज ने पिता के नाम पर इस घर का नाम 'नवाब' रखा था, क्योंकि वह चाहते थे कि मुंबई में उनका यह घर उनके गांव के घर की याद दिलाता रहे।

अब वही घर नवाज के लिए एक भयानक सपना बन गया है, जहां उनकी पत्नी आलिया, नवाज की मां के साथ संपत्ति में हिस्से के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। चर्चा है कि आलिया को नवाज की मां ने घर -से बाहर कर दिया गया है। नवाज का घर इन दिनों पुलिस और वकीलों की आवाजाही का गवाह बना हुआ है।

शांति के लिए नवाज फिलहाल होटल में शिफ्ट हो गए हैं। वे यहां तब तक रहेंगे, जब तक उनके वकील यह मामला सुलझा नहीं लेते।

Tags:
Next Story
Share it