शादी का मंडप छोड़ भागे दूल्हा दुल्हन, बारातियों में मची भगदड़
शादी का मंडप छोड़कर अचानक भागे दूल्हा-दुल्हन बारातियों में भी मची भगदड़ अफरा-तफरी का माहौल निर्मित

शादी के मंडप में विधि विधान से सभी रस्में चल रही थी लेकिन इसी बीच दूल्हा दुल्हन मंडप से उठ कर भागने लगे, उनको देख बारातियों में भी भगदड़ मच गई क्योंकि अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने पूरी बारात पर हमला कर दिया और फिर बारातियों ने भी मंडप और टेंट को छोड़ दौड़ लगानी शुरू कर दी। बारातियों के साथ-साथ हलवाई, डीजे वाला एवं लड़की पक्ष वाले भी भागने लगे और कुछ ही पल में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।
पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर का है जहां किलकिलेश्वर धाम मंदिर मैं रीति रिवाज के साथ शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था लेकिन धोएं आतिशबाजी और डीजे की आवाज सुनकर पेड़ पर लगी मधुमक्खियों के झुंड ने पूरी बारात पर हमला कर दिया जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन सहित बराती उठ कर भागने लगे।
अचानक मधुमक्खी के हुए हमले से बाराती सहित दूल्हा-दुल्हन घायल हो गए जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मधुमक्खी के डंक से घायल हुए दूल्हा-दुल्हन व बारातियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक शादी समारोह आयोजित हो रहा था लेकिन हवन का धुआं और आतिशबाजी के कारण मधुमक्खियां उड़ने लगी और सबसे पहले दूल्हा-दुल्हन को निशाना बनाया और बाद में बारातियों पर भी हमला कर दिया कुछ ही पल में वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया फिलहाल सभी घायलों का उपचार चल रहा है।