अतीक अहमद मर्डर के बाद बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने जताई एनकाउंटर की आशंका
बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने जताई एनकाउंटर की आशंका अतीक अहमद की हत्या के बाद दहशत में है दोनों आरोपी भाई

UP News: अतीक अहमद की हत्या के बाद बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई एवं बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने एनकाउंटर की आशंका जताई है इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बसपा सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है मुख्तार अंसारी के भाई ने एनकाउंटर की आशंका जताई है
अफजाल अंसारी ने कहा है कि कहीं अतीक की हत्या करने वाले हत्यारों का भी एनकाउंटर ना हो जाए ताकि राज दफन हो जाए अफजाल अंसारी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर देश में कानून का राज है और उत्तर प्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था है और हमारी भाषा है मिट्टी में मिला देंगे तो यही सब होगा।
अफजाल को सता रहा एनकाउंटर का डर
उत्तर प्रदेश के दूसरे बाहुबली कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी एवं उनके भाई अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में 29 अप्रैल के दिन कोर्ट में पेश किया जाना है कुछ दिन पहले भी इन दोनों आरोपियों की कोर्ट में सुनवाई होनी थी पर न्यायाधीशों की अनुपस्थिति के कारण इस डेट को आगे बढ़ा कर 29 अप्रैल कर दिया गया है ऐसे में अब इन दोनों भाइयों को एनकाउंटर होने का डर सता रहा है।