CGBSE 10th-12th Result 2023 : 6वीं कक्षा की नरगिस ने 10वीं कक्षा में कर दिया टॉप मेरिट लिस्ट देख कलेक्टर भी हो गए हैरान

छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट छठवीं कक्षा की बच्ची ने कर दिया टॉप कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने की जमकर तारीफ

CGBSE 10th-12th Result 2023 : 6वीं कक्षा की नरगिस ने 10वीं कक्षा में कर दिया टॉप मेरिट लिस्ट देख कलेक्टर भी हो गए हैरान
X

CGBSE 10th-12th Result 2023 छत्तीसगढ़. कहते हैं अगर हौसले बुलंद हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती हैं कुछ ऐसा ही काम बोर्ड रिजल्ट की परीक्षा में बालोद जिले की एक बेटी ने कर दिखाया है बता देंगी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली नरगिस ने दसवीं बोर्ड परीक्षा (10th Board Result) में 90% अंक लाकर मां-बाप का नाम रोशन कर दिया है आज माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है ऐसे में नरगिस ने अपने मां-बाप के साथ साथ पूरे जिले का भी मान बढ़ाया है.

बता दें कि नरगिस पिता फिरोज खान उम्र 12 साल जो छठवीं कक्षा में पढ़ती थी लेकिन उसने मां-बाप से जीत किया कि वह है उच्च स्तर के एग्जाम को भी आसानी से निकाल सकती है इसी बात को लेकर मां बाप ने अधिकारियों से बात की और सीधे उसका छठवीं से दसवीं में दाखिला करवा दिया इस दौरान उसके परीक्षा परिणाम ने सभी को हैरान कर दिया नरगिस ने दसवीं जैसे कठिन परीक्षा में 90% अंक लाकर सभी का मान बढ़ा दिया.

मीडिया से बातचीत करते समय नरगिस ने UPSC क्लियर करने का सपना जताया है नरगिस के माता-पिता खेती का काम करते हैं और अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं बेटी की इस उपलब्धि पर पिता ने बेहद खुशी जताई है उन्होंने कहा है कि बेटी ने गर्व से सीना चौड़ा कर दिया इस बात की जानकारी जब कलेक्टर कुलदीप शर्मा को लगी तो उन्होंने भी गर्व जताया है बता दें कि नरगिस का आइक्यू टेस्ट करवाने के बाद उसे दसवीं कक्षा में दाखिला दिलाया गया था जिसमें नरगिस ने 90% अंक लाकर सभी को चौंका दिया.

Tags:
Next Story
Share it