बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज, जानिए क्या है कारण
bageshwar dham sarkar पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ बिहार मुजफ्फरनगर की एक अदालत में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है

मुजफ्फरनगर. बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री (pandit dhirendra shastri) के खिलाफ मुजफ्फरनगर बिहार की एक अदालत में शिकायत दर्ज की गई है बता दें कि इस अर्जी में कहा गया है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद को कथित तौर पर हनुमान जी का अवतार बताकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. यह मामला बिहार के मुजफ्फरनगर स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी की अदालत में दर्ज करवाया है. जिसमें स्थानीय अधिवक्ता सूरज कुमार ने शिकायत दायर की है.
याचिकाकर्ता ने दावा करते हुए कहा है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 24 अप्रैल को राजस्थान में एक सभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने खुद को हनुमान जी का अवतार होने की बात कही जो हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं और मान्यताओं का अपमान करता है.
उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार (bageshwar dham sarkar) के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295ए (धार्मिक आस्था का अपमान) 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से व्यक्त किया गया विचार) एवं 505 ( गलत जानकारी देना जिससे अशांति पैदा होने की आशंका हो) कि इन धाराओं के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है. इस मामले पर अदालत ने सुनवाई के लिए 10 मई की तारीख को तय किया है मुख्य बात यह है कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से पटना में पांच दिवसीय मंडली भी आयोजित करने वाले हैं. उनके इस कार्यक्रम को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ने विरोध जताया है.