Desi Jugad Video : मवेशियों से फसल बचाने के लिए किसान ने बनाया कबाड़ से जुगाड़ वीडियो वायरल

किसान का कबाड़ से जुगाड़ वाला वीडियो देखकर हर कोई कर रहा तारीफ सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल

Desi Jugad Video : मवेशियों से फसल बचाने के लिए किसान ने बनाया कबाड़ से जुगाड़ वीडियो वायरल
X

Desi Jugad Video : भारत हमेशा से ही जुगाड़ वाला देश रहा है यहां लोग कबाड़ से जुगाड़ करने में खूब माहिर होते हैं कई बार हमने बेकार चीजों से लोगों को काम की चीजें बनाते हुए देखा है लेकिन आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे किसान की जिसने अपनी फसल को बचाने के लिए एक अनोखा जुगाड़ बनाया जिसको देखकर हर कोई हैरान है इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं इसके सामने मात्र बीयर की बोतल मोबाइल कवर और एक नट बोल्ट की सहायता से ऐसा कर दिखाया है कि अब आवारा मवेशी तो क्या कोई पंछी भी उसके खेत के आसपास नहीं भटकते।

देसी जुगाड़ देख सब रहेगा हैरान

वायरल वीडियो राजस्थान के किसान का बताया जा रहा है किसान ने खाली पड़ी बीयर की बोतल नट बोल्ट और कबाड़ हो चुके मोबाइल कवर से एक धागे को जोड़कर जुगाड़ बनाया है दरअसल उसने अपने खेत में कपास की फसल लगाई थी जिसमें बार-बार आवारा मवेशी आकर उसे नुकसान पहुंचाते थे तब इसके सामने कबाड़ से जुगाड़ बना दिया वायरल वीडियो 1 मिनट 28 सेकंड का है जिसको देखकर पब्लिक भी खूब तारीफ कर रही है

सबसे पहले किसान ने कांच की खाली बीयर बोतल को लिया उसमें एक रस्सी बांधकर उसको पेड़ से लटका दिया और साथ में ही एक नट बोल्ट और नट बोल्ट में नीचे बांधकर एक मोबाइल कवर लगा दिया अब जब हवा चलती है तो बीयर की बोतल से ऐसी आवाज निकलती है आवारा मवेशियों के साथ-साथ पंछी भी भाग जाते हैं इसमें लगातार टन-टन की आवाज आती रहती है जिससे ऐसा लगता है कि कोई इंसान बैठा हो


सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

यह वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में खूब वायरल हो रहा है हाल ही में एक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि बीयर की खाली बोतल ढिबरी और मोबाइल कवर से किसान ने बनाया अनोखा जुगाड़ इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है और किसान की जमकर तारीफ कर रहे हैं





Tags:
Next Story
Share it