IAS IPS Family : एक ही परिवार के चार सगे भाई बहनों ने पास की UPSC की परीक्षा अब हैं एसपी कलेक्टर

भारत का एक ऐसा परिवार जहां एक ही घर से चार सगे भाई बहन है एसपी और कलेक्टर सभी ने क्लियर किया UPSC Exam

IAS IPS Family : एक ही परिवार के चार सगे भाई बहनों ने पास की UPSC की परीक्षा अब हैं एसपी कलेक्टर
X

IAS IPS Family सफलता की कहानी : हर वर्ष लाखों युवा अपने सपनों को साकार करने के लिए UPSC की तैयारी करते हैं लेकिन इसमें से कुछ ही लोग ऐसे हैं जो इस कठिन परीक्षा को पास करके अफसर बनते हैं आज हम बात करने वाले हैं ऐसे चार भाई बहन की जो आईएएस और आईपीएस अफसर हैं.

एक ही घर में चार सगे भाई बहनों का अफसर होना माता पिता के लिए बहुत ही गर्व की बात है भारत का यह एकमात्र ऐसा घर है जहां चार बेटे बेटियों में से सभी IAS-IPS अधिकारी है.

यह पूरी कहानी उत्तर प्रदेश के लालगंज गांव की है जहां के निवासी योगेश अपनी बहनों की मदद करने के लिए आगे आए और खुद भी यूपीएससी की तैयारी में जुट गए उन्होंने स्वयं पढ़ाई करते हुए बहनों का भी उचित मार्गदर्शन किया.


UPSC की तैयारी के लिए उन्होंने वर्ष 2013 में अपनी एक प्राइवेट नौकरी भी छोड़ दी और जी जान से यूपीएससी की तैयारी में लग गए और उन्होंने 1 साल में वह कर दिखाया जिसके लिए लोगों को सालों का समय लग जाता है योगेश ने पहली बार में ही यूपीएससी क्लियर कर आईएएस अधिकारी बन गए.

बाद में उन्होंने अपने बाकी दो बहन और एक भाई को भी मार्गदर्शन दिया और दोनों बहनों ने भी यूपीएससी क्लियर कर लिया और बाद में छोटे भाई ने भी यूपीएससी की परीक्षा में टॉप कर दिया.

अब यह परिवार भारत का ऐसा परिवार (IAS IPS Family) है जहां एक ही घर में 4 आईएएस और आईपीएस अधिकारी है वर्तमान समय में यह चारों भाई बहन देश के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं.



Tags:
Next Story
Share it