राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर सरकार ने लागू किया नया नियम
राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए भारत सरकार ने नया नियम लागू कर दिया है अब उचित मात्रा में दिया जाएगा राशन

सरकार ने राशन कार्ड वालों को बड़ी खुशखबरी दी है शासन अब नया नियम लागू करने जा रही है जिसके अनुसार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पूरे भारत में लागू की जाएगी जिसके बाद सभी दुकानों पर ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेंस यानि पीओएस डिवाइस को जरूरी कर दिया जाएगा आइए जानते हैं कि राशन कार्ड धारकों को कैसे मिलेगा राशन.
मिलेगा उचित राशन
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Law) के तहत भारत रीवा जिले के अंतर्गत राजा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान रुक्मणी विवाह के प्रसंग पर भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी की जोड़ी को देखकर जाए वहीं दूसरी ओरके सभी राशन कार्ड धारकों को सही और उचित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके लिए केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट (EPOS) इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को तराजू के कनेक्ट करेगी जिसके माध्यम से सभी हितग्राहियों को उचित माप तौल के साथ राशन मिलेगा.
सरकार ने लागू किया नया नियम
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से देश के करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति के हिसाब से हर महीने 5 किलो गेहूं और चावल (खाद्यान्न) क्रमश: 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर दे रही है। अब राशन कार्ड धारको को उचित मात्रा में राशन दिया जाएगा.
गड़बड़ी की गुंजाइश खत्म
अक्सर देखा गया है कि उचित मूल्य की दुकानों में हितग्राहियों के साथ गड़बड़ी होती है एवं उन्हें राशन कम दिया जाता है लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है क्योंकि दुकानों को ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल यानी ईपीओएस डिवाइस (EPOS device) के साथ कनेक्ट कर दिया जाएगा जिसके बाद अब माप तौल में गड़बड़ी की गुंजाइश खत्म हो जाएगी, यह मशीन ऑनलाइन मोड के साथ-साथ ऑफलाइन मोड पर भी काम करेगी या नहीं अगर नेटवर्क की समस्या है तो भी हितग्राहियों को राशन मिल पाएगा.