Sant Gitanjali Ayodhya : शुगर पेशेंट के लिए अच्छी खबर यहां मिलता है बेहतरीन इलाज, विदेश से भी आते हैं मरीज

शुगर पेशेंट के लिए वरदान साबित हो रहा है संत गीतांजलि आयुर्वैदिक शोध संस्थान

Sant Gitanjali Ayodhya : शुगर पेशेंट के लिए अच्छी खबर यहां मिलता है बेहतरीन इलाज, विदेश से भी आते हैं मरीज
X

sant gitanjali ayodhya : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से 167 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अयोध्या में शुगर के मरीजों का बेहतरीन इलाज किया जाता है, यहां उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड मध्य प्रदेश के साथ-साथ भारत के हर राज्य ही नहीं विदेश तक के मरीज दवा लेने आते हैं, भारी भीड़ की वजह से मरीजों को पर्ची बनवाने दवा लेने सहित जांच के लिए धक्के भी खाने पड़ते हैं.



नए मरीजों को ऑनलाइन लगाना पड़ता है नंबर

sant geetanjali chikitsalaya online booking : सुगर के नये मरीजो को संत गीतांजलि औषधालय मे दिखाने के लिए ऑनलाइन नंबर लगाना पड़ता है, जिसकी फीस ₹500 निर्धारित है जिसे नंबर लगाते समय आनलाइन ही जमा करना पडेगा, वही सेटिंग के लिए भी ऑनलाइन ₹1000 जमा करना पड़ता है, ऑनलाइन नंबर लगाने के बाद सुबह 8:00 बजे आपको संत गीतांजलि औषधालय में पहुंचना अनिवार्य है, इसके बाद आपका नंबर आने पर नाम पुकारा जाएगा, पर जानकारी के अभाव में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए संत गीतांजलि चिकित्सालय फैजाबाद जाने से पहले सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ें.

संत गीतांजलि ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें (sant geetanjali chikitsalaya online booking)

संत गीतांजलि आयुर्वेदिक संस्थान फैजाबाद online booking करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट santgeetanjalichikitsalaya.com यहां पर अभी अपॉइंटमेंट बुक करें के बटन पर क्लिक करना होगा एवं मरीज की सारी जानकारियों को सही-सही भर के जाने का समय डालना पड़ता है जिसके बाद आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं बुकिंग करने की फीस ₹500 निर्धारित की गई है.

संत गीतांजलि चिकित्सालय किस दिन बंद रहता है

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित संत गीतांजलि औषधालय प्रत्येक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद रहता है, बाकी अन्य दिन सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुला रहता है, नए मरीजों की पहले खाली पेट जांच होती है, फिर भरपेट खाना वा मीठा खाने के डेढ़ घंटे बाद जांच की जाती है, और जांच रिपोर्ट डाक्टर के पास पहुचने पर आपको मिले टोकन नंबर के हिसाब से डॉक्टर को आप दिखा सकते हैं नहीं मरीजों को डॉक्टर 12:00 से देखना शुरू करते हैं.


Tags:
Next Story
Share it