वैष्णो देवी यात्रा हुई आसान, अब कम समय में ही हो जाएंगे देवी के दर्शन
वैष्णो देवी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी क्योंकि बनने जा रोप-वे, कम समय में ही हो जाएंगे दर्शन

वैष्णो देवी यात्रा के लिये रोप-वे बनाने की मिल गई है केंद्र सरकार ने वैष्णो देवी दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देने जा रही है, केंद्र सरकार से रोप-वे निर्माण की मंजूरी मिल गई है, जिसकी प्रक्रिया भी प्रशासनिक अस्तर से शुरू हो गई है,
जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी के मंदिर तक 2.4 किलोमीटर लंबे रोप-वे बनाने के लिए बोलियां लगाई गई है,अभी 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित वैष्णो माता के दरबार पहुंचने के लिए 6 -7 घंटे का समय लगता था,पर रोप-वे बन जाने से वैष्णो माता के दरबार पहुंचने के लिए मात्र 6 मिनट का समय ही लगेंगे,
यह रोप-वे निर्माण (vaishno devi yatra ropeway) की परियोजना 3 साल में पूरी करने के निर्देश दिए हैं! अभी वैष्णो माता मंदिर तक पहुंचने के लिए 12 किलोमीटर की चढ़ाई चढनी पड़ती है,जिससे दर्शन के लिए आने वाले बुजुर्ग श्रद्धालुओं को चढ़ाई चढ़ने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,रोप-वे बन जाने जहां समय की बचत होगी, वही बच्चे बूढ़े सभी आसानी से वैष्णो माता जी का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे,