GyanVapi case Allahabad High Court : ज्ञान व्यापी मामले में आया नया मोड़ कथित शिवलिंग के करवाई जाएगी कार्बन डेटिंग
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञान व्यापी मामले में नया फैसला सुनाया है जिसमें अब कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करवाई जाएगी और उम्र का पता लगाया जाएगा

GyanVapi case Allahabad High Court : ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है क्योंकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कथित शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे करवाने का आदेश जारी कर दिया है जिसके मुताबिक अब कार्बन डेटिंग के आधार पर गठित शिवलिंग कितना पुराना है इसकी जांच की जाएगी जिसके लिए साइंटिफिक सर्वे का काम आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) को सौंपा गया है.
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) परिसर ने वाराणसी के जिला जज के फैसले को बदल दिया है जिसमें जस्टिस अरविंद कुमार मिश्रा की सिंगल बेंच में इस पूरे मामले की सुनवाई हुई है ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे कार्बन डेटिंग के आधार पर करवाने की मांग उठी थी जिसको लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है.
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने कल एक सीलबंद लिफाफे में अपनी जांच रिपोर्ट को पेश किया था बता दें कि हिंदू पक्ष के एक महिला के द्वारा याचिका दाखिल की गई थी इस याचिका में वाराणसी के जिला जज के आदेश को चुनौती दी गई थी पिछले वर्ष मई के महीने में कोर्ट कमिशन की कार्यवाही के दौरान मस्जिद के वजूखाने से कथित शिवलिंग बरामद हुआ था.