Lovelesh Tiwari Viral Reel: अतीक अहमद को गोली मारने वाले लवलेश तिवारी की आखरी रील हुई वायरल, भर-भर के मिल रहे कमेंट
अतीक अहमद और अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले लवलेश तिवारी की आखरी फेसबुक रील हुई वायरल, हाराज लवलेश तिवारी चूचू नाम के अकाउंट पर भर भर के मिल रहे कमेंट

Lovelesh Tiwari Viral Reel: अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले लवलेश तिवारी की आखरी रील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है बता दें कि बीती रात अतीक अहमद को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था उसी दौरान मीडिया कर्मी की वेश में आए तीन बदमाशों ने अतीक और उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उतार दिया इस घटना में मुख्य रूप से लवलेश तिवारी नाम के एक युवक का नाम सामने आ रहा है।
बता दें कि प्रयागराज इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद (ateek Ahmed) के बेटे असद अहमद को पुलिस ने एनकाउंटर में मौत के घाट उतार दिया था जिसको हफ्ते भर भी पूरे नहीं हुए की अतीत और उसके भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और यह घटना पुलिस और मीडिया के सामने ऑन कैमरा होती है।
अतीक अहमद और उसके भाई को मौत के घाट उतारने में तीन युवकों का नाम सामने आया है जिसमें लवलेश तिवारी (Mahraj Lovelesh Tiwari Chuchu) सनी सिंह और अरुण मौर्या इन तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302,307 आर्म्स एक्ट की धारा 3, आर्म्स एक्ट की धारा, 7 आर्म्स एक्ट की धारा, 25 आर्म्स एक्ट की धारा, 27 और आपराधिक कानून संशोधन की धारा 7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
घटना को अंजाम देने के बाद यह तीनों आरोपी पूरे देश में चर्चा का विषय बन जाते हैं इसी बीच फेसबुक (lovelesh tiwari facebook account) में लवलेश तिवारी के द्वारा 17 नवंबर 2022 को पोस्ट की गई आखिरी दिन जमकर वायरल हो रही है आरोपी का फेसबुक अकाउंट महाराज लवलेश तिवारी चूचू (Mahraj Lovelesh Tiwari Chuchu) के नाम से हैजिसमें एक ही दिन में करीब 80 हजार से अधिक भुजाएं हैं तो वही लवलेश तिवारी की फोटो पर लाइक और कमेंट की बौछार लगी हुई है। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।