Lovelesh Tiwari UP: लवलेश तिवारी ने रची अतीक और अशरफ के हत्या की साजिश

Lovelesh Tiwari UP:  लवलेश तिवारी ने रची अतीक और अशरफ के हत्या की साजिश
X

प्रयागराज बाहुबली कहे जाने वाले अतीक अहमद (Ateek Ahmed) और उसके भाई अशरफ को कल बीती रात कैमरे के सामने ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने दोनों के सर में गोली मारी इसके बाद जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, यह घटना उस वक्त घटी जब पुलिस अतीक और उसके भाई अशरफ को मेडिकल परीक्षण के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लेकर गई थी इस मामले में मुख्य भूमिका लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwari UP) नाम के युवक की सामने आ रही है जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया

आरोपियों का बयान आया सामने

घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो पहले तीनों ने अलग-अलग जवाब दिया जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या की कहानी बयां कर दी आरोपियों के मुताबिक अतीक अहमद का पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन था इतना ही नहीं आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी जुड़ा हुआ था अतीक गैंग के लोग लगातार लोगों को परेशान करते थे और हत्याएं भी करते थे इनकी वजह से लोग खौफ में जीने को मजबूर थे

लवलेश तिवारी के पिता ने दिया बयान

हत्या के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी का बयान सामने आया है उन्होंने कैमरे के सामने कह दिया कि लवलेश से हमारा कोई लेना देना नहीं 5 से 6 दिन पहले लवलेश बांदा स्थित अपने घर आया था पहले भी वह कभी-कभी ही घर आता था पिता ने कहा कि लवलेश नशा करता है



Lovelesh Tiwari Biography : माफिया अतीक और अशरफ को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले लवलेश तिवारी बांदा शहर के केवटरा मोहाल का रहने वाला है पिता ने बताया कि आरोपी लवलेश स्नातक फेल है एवं नशे का आदि भी है स्नातक में फेल होने के बाद लवलेश ने पढ़ाई बंद कर दी और गलत संगत में चला गया जिसके बाद घरवालों ने भी उसका पीछा छोड़ दिया चार भाइयों में से लवलेश तीसरे नंबर का है पिता ने कहा कि इतनी बड़ी वारदात कैसे कर दी वह खुद नहीं समझ पा रहे हैं लवलेश का इससे पहले कोई भी अपराधिक इतिहास नहीं है

अतीक अहमद की हत्या पर मायावती ने उठाए सवाल

  • यूपी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल-मायावती
  • जघन्य हत्याकाण्ड गंभीर प्रश्नचिन्ह - मायावती
  • सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह-माया
  • घटना का सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान ले-मायावती
  • सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर
  • यूपी का 'एनकाउंटर प्रदेश' बन जाना कितना उचित?-माया
  • उत्तर प्रदेश 'एनकाउंटर प्रदेश' बन गया- मायावती







Tags:
Next Story
Share it