माफिया मुख्तार अंसारी और सांसद अफजाल अंसारी के गैंगस्टर मामले की जल्द होगी सुनवाई

अतीक अहमद के बाद उत्तर प्रदेश में चलता था मुख्तार अंसारी का सिक्का गैंगस्टर मामले में होनी है सुनवाई

माफिया मुख्तार अंसारी और सांसद अफजाल अंसारी के गैंगस्टर मामले की जल्द होगी सुनवाई
X

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी और उसके माफिया भाई मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में शनिवार को फैसला होना था पर न्यायाधीशों की अनुपस्थिति के कारण फैसले की डेट आगे बढ़ाते हुए अब 29 अप्रैल रखी गई है बता दें कि एक समय ऐसा था जब अतीक अहमद के साथ-साथ मुख्तार अंसारी का भी उत्तर प्रदेश में सिक्का चलता था ऐसे में अतीक अहमद पर हुए हमले के बाद अब मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि 29 अप्रैल को कोर्ट की सुनवाई के दौरान दोनों को ले जाया जाएगा अतीक अहमद (Ateek Ahmed) और उसके भाई अशरफ पर हुए जानलेवा हमले के बाद क्या अब पुलिस माफिया मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को सुरक्षा दे पाएगी या नहीं यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है

यह है पूरा मामला

पूरा मामला 22 नवंबर 2007 का है जब मुहम्मदाबाद पुलिस ने विभिन्न मामलों में बाहुबली मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को गिरोह बंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था इस पूरे मामले में गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी (Ghazipur MP Afzal Ansari) जमानत पर है बीते 23 सितंबर 2022 को सांसद अफजाल अंसारी एवं मुख्तार अंसारी के खिलाफ आरोप न्यायालय में प्रथम दृष्टया तय किया गया था इस मामले में प्रथम गवाह रिटायर्ड इंस्पेक्टर रामदरश यादव की गवाही पूरी होने के बाद दूसरे गवाह सूर्य प्रकाश यादव का बयान 14 फरवरी को दर्ज हुआ था

Tags:
Next Story
Share it