Neha Singh Rathore New Song : कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा.. नेहा सिंह राठौर ने मोदी सरकार को बनाया निशाना

NEHA SINGH RATHORE NEW SONG, NSR NEW SONG, NEHA SINGH KA NAYA GANA

Neha Singh Rathore New Song : कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा.. नेहा सिंह राठौर ने मोदी सरकार को बनाया निशाना
X

Neha Singh Rathore New Song : यूपी बिहार की चर्चित भोजपुरी लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने "यूपी में का बा" गाना गाकर सोशल मीडिया में खूब चर्चित हुई हैं, नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने गानों के माध्यम से सरकार को समय-समय पर आईना दिखाने का काम करती हैं, नेहा सिंह राठौर ने पुनः सोशल मीडिया पर अपना एक लोकगीत गाकर शेयर किया है.

जिसमें नेहा सिंह राठौर ने अडानी से लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है, इतना ही नहीं नेहा सिंह राठौर ने "यूपी में का बा" गाने पर यूपी सरकार द्वारा दी गई नोटिस का भी अपने इस नए गानों में जिक्र किया है,और नेहा सिंह राठौर का यह नया गाना सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

सोशल मीडिया में जैसे ही नेहा सिंह राठौर का नया गाना (Neha Singh Rathore ka naya gana) "कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा.." वायरल हुआ तो अब लोगो द्वारा इस गाने को लेकर तरह तरह के कमेंट आने शुरू हो गए हैं! ज्यादातर लोग गाने की तारीफ करते हुए नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा कर रहे हैं !तो कई लोग उन्हें चेतावनी भी दे रहे हैं.




Tags:
Next Story
Share it