केजरीवाल के शीश महल पर नेहा सिंह राठौड़ ने गाया ऐसा गीत कि दिल्ली तक मच गया बवाल
नेहा सिंह राठौर के इस गाने से दिल्ली में मचा हड़कंप केजरीवाल के शीश महल पर नेहा सिंह राठौड़ का व्यंग्यात्मक गीत मफलर वाला के बगला चमकेला चकाचक, जिया करे धकाधक" सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

Neha Singh Rathore New Song : लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक ऐसा गाना गाया जिससे यूपी एमपी सहित दिल्ली में हड़कंप मच गया, नेहा सिंह राठौर का यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
नेहा सिंह राठौर अक्सर नेताओं की कमिया अपने लोकगीत के माध्यम से उजागर करती हैं, उन्होंने इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बंगले को लेकर एक व्यंगात्मक गीत गाया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, नेहा सिंह राठौर का यह गीत दिल्ली की गलियारों में तहलका मचा दिया है! नेहा सिंह राठौर ने यह गीत उस समय गाया जब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल शराब घोटाले में घिरे हुए हैं.
टीम जब जांच करने उनके घर पहुंची तो उनके घर की साज-सज्जा देखते हुए टीम के सभी सदस्य हैरान रह गए,उनके सरकारी बंगले में 45 करोड़ रूपये खर्च किए गए है,घर पर वियतनाम का मार्बल बिजली के सामान 2.58 करोड़,इतना ही नही 8 लाख पर्दा सहित कई महंगे सामान बगले मे लगे है.
नेहा सिंह राठौर का यह गाना उस समय आया है जब मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसकी तैयारी आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इमानदारी और विकास को चुनावी मुद्दा बनाकर मैदान में उतरने वाली है, पर नेहा सिंह ने अपने गाना में यह गीत गाया "ऐसी मरम्मत न देखली अभी तक, जिया करे धकाधक, मफलर वाला के बगला चमकेला चकाचक, जिया करे धकाधक" जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, नेहा सिंह राठौर ने अपने गानों में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के ईमानदारी की पोल खोल कर जनता के सामने ला दिए हैं.