Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार 36 दिनों से चल रहा था फरार
भगोड़े अमृतपाल को आखिरकार पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Amritpal Singh Arrested: भगोड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने रविवार की सुबह 6:45 बजे मोगा से अरिष्ट कर लिया है पुलिस ने इसे एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल गुरुद्वारे में प्रवचन दे रहा था वह अपने समर्थकों के साथ सरेंडर करना चाहता था पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को गिरफ्तार (Police arrested Amritpal Singh) करते हुए बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए असम की डिब्रूगढ़ जेल ले गई है अमृतपाल पर एनएसए के तहत मामला दर्ज है जो लगभग 36 दिन से पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था.
आरोपी ने अपने एक समर्थक की रिहाई के लिए 23 फरवरी को पंजाब की अजनाला थाने पर हमला करते हुए अपने एक समर्थक को जेल से छुड़ाकर भाग गया था तब से पंजाब पुलिस इस आरोपी की तलाश कर रही थी जिसके बाद आज जाकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी 18 मार्च को भी पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी किया था पर आरोपी भाग निकला अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है पंजाब पुलिस ( ने ट्वीट करते हुए सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
खालिस्तानी अमृतपाल ने कहा अंत नहीं शुरुआत है
गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल का एक भाषण भी सामने आया है जिसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि यह अंत नहीं शुरुआत है इसके साथ ही उसने कहा कि यह जरनैल सिंह भिंडरावाले का जन्म स्थान है और उसी जगह पर हम अपना काम बढ़ा रहे हैं 1 महीने से जो कुछ भी हुआ वह सब ने देखा अगर सिर्फ गिरफ्तारी की बात होती तो गिरफ्तारी के बहुत तरीके थे हम सहयोग करते हैं.
दुनिया की कचहरी में हम दोषी हो सकते हैं सच्चे गुरु की कचहरी में नहीं एक महीने बाद फैसला किया इसी धरती पर लड़े हैं और लड़ेंगे जो झूठा केस है उसका सामना करेंगे गिरफ्तारी अंत नहीं शुरुआत है.