पीएम मोदी ने रेणुका चौधरी को कहा शूर्पणखा, मानहानि का केस दर्ज कराने की तैयारी
रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मानहानि का केस दर्ज करवाने की बात कही है 5 साल पहले पीएम मोदी ने लोकसभा की कार्यवाही दौरान उन्हें शूर्पणखा से संबोधित किया था

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद फिर एक नई कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है उन्होंने एक ट्विटर कर पीएम मोदी पर मानहानि करने का आरोप लगाया है और कहा है कि अब मैं उनके खिलाफ कोर्ट में केस करूंगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री को उस समय की याद दिलाई जब उन्होंने रेणुका चौधरी को रामायण की एक पात्र शूर्पणखा कह कर संबोधित किया था यह 2 दिन किया गया जिस दिन राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने 2019 में मोदी उपनाम टिप्पणी पर मानहानि का दोषी पाया और 2 वर्ष की सजा सुना दी।
रेणुका चौधरी ने 5 साल पुरानी संसद की एक कार्यवाही की छोटी सी क्लिप ट्वीट करके लिखा है कि इस वर्ग ही अहंकारी ने मुझे सदन के पटल पर शूर्पणखा नाम से संबोधित किया है मैं भी अब इनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करूंगी देखती हूं कि अब अदालतें कितनी तेजी से कार्यवाही करती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में राज्यसभा मैं एक भाषण के दौरान रेणुका की हंसी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महोदय आप रेणुका जी को कुछ मत कहिए क्योंकि रामायण के बाद आज ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
नेता रेणुका चौधरी की इस हंसी के कारण उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के वेंकैया नायडू नाराज हो गए थे उस समय प्रधानमंत्री ने उन्हें रेणुका चौधरी को कुछ भी कहने से रोकते हुए। रामायण की एक पात्र शूर्पणखा का तर्क दिया था अब 5 साल बाद कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने के लिए अदालत की शरण में जाने की तैयारी कर रही है।