इंसानों की जान का खतरा बने चूहा और छछूंदर, जिले में अलर्ट जारी, गांव गांव दौड़ रही टीम
चूहे और छछूंदर को लेकर पूरे जिले में एडवाइजरी जारी इंसानों की जान को है खतरा

सुभाष पांडेय सोनभद्र - यूपी के सोनभद्र जिले में जिला कृषि रक्षा अधिकारी का एक अजीबोगरीब फरमान सामने आया है जिला कृषि रक्षा अधिकारी जनार्दन कटियार ने एक पत्र जारी कर चूहा और छछूंदर से इंसानों की जान का खतरा बताया है ! पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि संचारी रोग चूहा और छछूंदर से फैल रहा है इस खतरे से निपटने के लिए जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है कृषि विभाग ने चूहे और छछूंदर से होने वाले रोगों से लोगों को आगाह किया है चूहा और छछूंदर नियंत्रण के उपाय भी लोगों को बताए जा रहे हैं इसके लिए विभाग के कर्मचारियों को गांव-गांव भेजा जा रहा है टीम किसानों से चूहे और छछूंदर से होने वाले रोगों के बारे में लोगो को विस्तृत जानकारी दे रही है चूहे छछूंदर के खात्मे के लिए विभाग द्वारा बिल्ली ,उल्लू ,लोमड़ी , बाज, चमगादड़ के संरक्षण की सलाह दी जा रही है।
चूहा और छछूंदर से स्क्रबाटाएफस, लेप्टोस्पारोसिस की होती है बीमारी
जिला कृषि रक्षा अधिकारी जनार्दन कटियार की माने तो छछूंदर से फैलने वाली जानलेवा बीमारी स्क्रबाटाएफस है यह बीमारी इंसानों में एक बैक्टीरियां से फैलती है, यह बैक्टीरिया किलनी की शक्ल में चूहें व छछुंदर के शरीर पर बालों में चिपकी रहती है, और यह एक संचारी रोग है, जो इंसानों में तेजी से फैल रहा है। लेप्टोस्पारोसिस भी एक जानलेवा व जीवाणु जनित बीमारी है, बीमारी में मनुष्य को तेज बुखार सिर में दर्द ठंड लगना मांसपेशियों में दर्द उल्टी आना आंखों में व त्वचा का पीला पड़ना पेट में दर्द जैसी समस्या होती है।
चूहें व छछुंदर पर ऐसे करे नियंत्रण
उन्होंने सलाह देते हुए कहा है कि चूहा नियंत्रण के लिए घरों और खेतों में जिंक फास्फाइड 80 प्रतिशत की एक ग्राम मात्रा 02 कि0मी0 सरसों के तेल व 48 ग्राम भूना हुआ चना, गेहूं या चावल में मिलाकर रखने की सलाह दी है और ब्रोमोडियोलान 0.005 प्रतिशत की टिकिया या जिंग फास्फाइट 80प्रतिशत की एक ग्राम मात्रा दो मि0ली0 सरसों के तेल व 48 ग्राम भूना हुअना चना/गेंहूं या चावल में मिलाकर घरों और खेत के बिलों में रखें, बिल्ली, सांप, उल्लू, लोमड़ी, बाज, चमगादड़ का संरक्षण करें, चूहें के बिल बंद करें, झोपड़ी ओर कूड़ों के ढेर की सफाई करें, रोटी, बिस्कुट, डबलरोटी का लालच देकर चूहेदानी में चूहा फसाए।
यूपी मे चूहा मारने के आरोप में हो चुकी है जेल
वही बीते 4 महीने पहले यूपी के बदायूं में पुलिस ने चूहा मारने के मामले में एक युवक पर पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज किया था और उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था आरोप था कि युवक ने चूहा के पूछ में पत्थर बांधकर उसे नाली में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई जब मामला सरगर्मी से बढ़ा तो मृत चूहे का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें यह प्रकाश में आया था कि उसकी दम घुटने से मौत हुई उसी मामले में 10 अप्रैल को 30 पन्नों की चार्जशीट भी दाखिल की गई फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर है वहीं दूसरी तरफ सोनभद्र में चूहा और छछूंदर को संचारी रोगों का कारण माना जा रहा है और जिले में अलर्ट जारी कर और उन्हें मारने के लिए लोगो को बकायदा विभाग द्वारा तरीके भी बताए जा रहे हैं।