Rat In Bread Packet: Blinkit से ऑनलाइन मंगाई ब्रेड तो पैकेट में मिला जिंदा चूहा
Rat In Bread Packet news ऑनलाइन मंगाई ब्रेड तो कंपनी वालों ने भेजा जिंदा चूहा, ग्राहक ने पूछा क्या पैकिंग के वक्त किसी ने नहीं देखा

Rat In Bread Packet
Rat In Bread Packet: अगर आप भी ऑनलाइन खाने पीने की चीजों को आर्डर करते हैं तो हो जाइए सावधान क्योंकि हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ग्राहक ने Blinkit Home Delivery के माध्यम से एक ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया तो उसको ब्रेड के साथ-साथ जिंदा चूहा भी पैक कर के भेज दिया गया हैरानी की बात यह है कि आखिर ब्रेड के पैकेट को पैक करते वक्त किसी ने देखा क्यों नहीं और इसमें लापरवाही किसकी है
नितिन अरोरा नाम की एक शख्स ने Blinkit कंपनी से ब्रेड ऑर्डर की थी जब उनको ब्रेड के पैकेट के साथ-साथ चूहा भी भेज दिया गया तो उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, हैरानी की बात यह है कि डिलीवरी के वक्त तक चूहा जिंदा था लेकिन डिलीवरी बॉय नहीं देखा तक नहीं जिसके बाद यूजर ने लिखा कि आखिर ब्रेड को पैक करने वाले लोगों को यह चूहा दिखा क्यों नहीं.
नितिन ने @blinkitcares को टैग करते हुए लिखा "अगर 10 मिनट की डिलीवरी में ऐसा सामान आता है तो मैं ऐसे सामान को लेने के बजाय कुछ घंटे इंतजार करना पसंद करूंगा." इसके साथ ही अरोरा ने पैकेट में चूहे की तस्वीर भी पोस्ट की है.
Rat In Bread Packet video
ब्रेड के पैकेट में पैक चूहे की तस्वीर एवं वीडियो भी सामने आई है जिसके वायरल होने के बाद लोग कंपनी की सर्विस पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि इस तरह की लापरवाही किसी की जान भी ले सकती है