2007 से लेकर 2023 तक आईसीसी फाइनेंस में रोहित शर्मा ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

Team India Captain Rohit Sharma : 2007 से लेकर 2023 तक आईसीसी फाइनल्स में निराशाजनक रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन

2007 से लेकर 2023 तक आईसीसी फाइनेंस में रोहित शर्मा ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
X

भारतीय क्रिकेट टीम की शान कहे जाने वाले टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी के चर्चे पूरी दुनिया में है वर्तमान समय में वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से भारत को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है लेकिन जब बात होती है आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल की तो रोहित शर्मा लोगों को निराश कर देते हैं

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Team India Captain Rohit Sharma) ने हाल ही में इंग्लैंड में हुए मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मुकाबले में निराशाजनक परिणाम देने के साथ पहली पारी में 2 चौकों की मदद से मात्र 15 (26) रन बनाए।

रोहित शर्मा के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रोहित ने किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फैंस की उम्मीदों पर पानी न फेरा हो बता दे कि नागपुर के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में की थी शुरुआती दिनों में तो उन्होंने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया पर बाद में अपनी काबिलियत के दम पर टीम इंडिया को बड़े बड़े मुकाबलों में जीत दिलाई है बात करने वाले हैं रोहित शर्मा के सभी आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले के स्कोर पर जिसको देखकर आप भी चौंक जाएंगे


टी20 विश्व कप 2007 फाइनल (T20 World Cup 2007 Final)

यह मैच रोहित शर्मा के करियर का पहला आईसीसी टूर्नामेंट था जिसके फाइनल में रोहित शर्मा ने अन्य आईसीसी फाइनल मैच के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया था छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रनों की शानदार पारी खेली थी


चैंपियंस ट्रॉफी 2013 फाइनल (Champions Trophy 2013 Final)

वर्ष 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया था जिसमें वह महज 14 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे हालांकि भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए खिताब को अपने नाम पर किया था


टी20 विश्व कप 2014 फाइनल (T20 World Cup 2014 Final)

इसी तरह से श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में मात्र 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए थे यह इसको देखने में तो बड़ा लगता है पर रोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के लिए यह काफी छोटा नंबर है इस मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था


चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल (Champions Trophy 2017 Final)

भारतीय टीम ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था जिसमें रोहित शर्मा शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए थे यह प्रदर्शन रोहित शर्मा के करियर का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन में से एक है जिसके बाद पूरी टीम इंडिया 158 के स्कोर पर ही ढेर हो गई और 180 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी



विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2019 – 21 फाइनल (World Test Championship 2019 – 21 Final)

यह वर्ल्ड चैंपियनशिप टेस्ट मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें डब्ल्यूपीसी के पहले संस्करण में फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक बार फिर से निराशाजनक प्रदर्शन दिया था इस मैच में उन्होंने 6 चौकों की मदद से 34 (64) रन और दूसरी पारी में 2 चौकों की मदद से 30 (81) रन बनाए।





Tags:
Next Story
Share it