66 वर्ष की उम्र में इस अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा
Satish Kaushik की मौत पर समस्त बॉलीवुड जगत में शोक की लहर छा गई है

Satish Kaushik's death : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सतीश कौशिक ने 64 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, उनके निधन पर एक्टर अनुपम खेर ने खबर साझा की है अचानक हुई सतीश कौशिक की मौत के बाद संपूर्ण मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वह एक्टर के साथ -साथ डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और कॉमेडियन भी थे.
सतीश कौशिक पिछले दिनों OTT पर रिलीज हुई रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' में देखा गया, Satish Kaushik हमेशा से ही कॉमेडी रोल के लिए जाने जाते थे उनके इन्हीं किरदार की वजह से कई फिल्में सुपर डुपर हिट भी हो गई है अक्सर सबको हंसाने वाले सतीश अपनी जिंदगी में बहुत बड़े गम से जूझ रहे थे जिससे उबरने में उनको कई वर्ष लग गए.
satish kaushik' death
13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सतीश कौशिक का जन्म हुआ था, मनोरंजन जगत की दुनिया में कदम रखते ही उन्होंने अपने बेहतरीन किरदार की वजह से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी, Satish Kaushik नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के छात्र भी रह चुके हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हृदय गति रुक जाने के कारण उनकी मृत्यु हुई है.