Video: केशवपुरम दिल्ली में कार और स्कूटी के बीच टक्कर में छत पर गिरा स्कूटी चालक, कार सवारों ने 350 मीटर तक घुमाया

दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

Video: केशवपुरम दिल्ली में कार और स्कूटी के बीच टक्कर में छत पर गिरा स्कूटी चालक, कार सवारों ने 350 मीटर तक घुमाया
X

दिल्ली में कार से लोगों को खरीदने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है कंझावला और राजौरी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और ताजा मामला सामने आया है यह पूरी घटना दिल्ली के केशवपुरम इलाके की बताई जा रही है जहां कार से टकराने के बाद स्कूटी सवार उछलकर गाड़ी की छत पर जाकर गिरा, इतना सब हो जाने के बाद भी कार सवार ने ब्रेक नहीं मारी और स्कूटी सवार को लगभग 350 मीटर तक की दूरी तक घसीटा हुआ ले गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिस पर पुलिस ने कुल 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है!

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक तेज रफ्तार कार से स्कूटी की टक्कर हो गई टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार उछलकर कार की छत पर जा गिरा लेकिन कार सवार ने ब्रेक मारना उचित नहीं समझा और करीब 350 मीटर तक अपनी कार को दौड़ाया सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है एक बार फिर से हंगामा मच गया है

क्योंकि दिल्ली में पहले भी टक्कर मारने एवं घर सीखने का मामला सामने आ चुका है पहले मामले में न्यू ईयर पार्टी कर घर लौट रही अंजली नाम की लड़की को 13 किलोमीटर तक खरीदने का मामला सामने आया था इस हादसे में अंजली की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बाद दूसरी घटना 14 जनवरी को दिल्ली के राजौरी गार्डन में हारने बजाने को लेकर हुए विवाद में बीच-बचाव करने गए युवक को आरोपियों ने अपनी कार से रोकने की कोशिश की जिसके बाद युवक ने अपना बचाव करते हुए कार के बोनट पर बैठ गया. और फिर कार सवार युवकों ने कार को तेज रफ्तार भगाते हुए आड़ा तिरछा चलाया जिससे कि युवक गिर जाए इस दौरान आरोपियों ने 500 मीटर तक कार दौड़ाया जब लोगों ने देखा तो वह पीछा करने लगे जिसके बाद आरोपियों ने कार को रोककर युवक को नीचे गिरा दिया और वहां से फरार हो गए अब बड़ा सवाल यह है कि लोगों में इंसानियत खत्म होती जा रही है


Tags:
Next Story
Share it