Seema Haider Case: सचिन के पहले भी कई लड़कों के संपर्क में थी सीमा हैदर, पहचान पत्र में उम्र भी छुपाया

Seema Haider Sachin: यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट ने सीमा हैदर और सचिन से की लंबी पूछताछ हुए कई अहम खुलासे

Seema Haider Case: सचिन के पहले भी कई लड़कों के संपर्क में थी सीमा हैदर, पहचान पत्र में उम्र भी छुपाया
X

Seema Haider Case: अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है यूपी एटीएस की स्टीम लगातार सीमा हैदर सचिन और उसके पिता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं जिसमें सीमा हैदर पहचान पत्र के मुताबिक 21 साल की है लेकिन 11 घंटे तक चली पूछताछ के बाद सीमा ने अपनी असली उम्र बताई है जिसके मुताबिक वह अभी 27 वर्ष की है और यह चारों बच्चे उसी के हैं.

यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट ने सीमा के तीनों बच्चों को भी पूछताछ के लिए ले गई. जब सोमवार की देर रात सीमा घर पहुंची तो सचिन और उसके घर वालों ने राहत की सांस ली मंगलवार की सुबह फिर से यूपी एटीएस की टीम ने दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं जिनमें सीमा हैदर सचिन के पहले भी कई अन्य लड़कों से संपर्क में थी. इसमें से उसने सेना के अधिकारियों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी.

सीमा हैदर का भाई आसिफ पाकिस्तानी आर्मी में था और उसके चाचा आर्मी में अधिकारी हैं. सीमा और सचिन के मामले में लगातार नया मोड़ आता जा रहा है. पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में घुसी सीमा के संबंध में एसएसबी से भी रिपोर्ट मांगी गई है. सीमा ने पाकिस्तान से मोबाइल भी खरीदा था जिस का बिल भी मिला है जिसके मुताबिक सीमा ने ₹70000 का मोबाइल पाकिस्तान में खरीदा था जिसकी ₹10000 पहली किस्त जमा है और बाकी ₹60000 अभी भी बाकी है.



Tags:
Next Story
Share it