SI NAINA KANWAL अवैध हथियारों के साथ हुई गिरफ्तार, कुश्ती की जानी-मानी खिलाड़ी है नैना कैनवाल

SI NAINA KANWAL ARRESTED जानी-मानी कुश्ती की खिलाड़ी और धाकड़ एसआई नैना कैनवाल को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है

SI NAINA KANWAL अवैध हथियारों के साथ हुई गिरफ्तार, कुश्ती की जानी-मानी खिलाड़ी है नैना कैनवाल
X

हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रोहतक में राजस्थान पुलिस की चर्चित महिला सब इंस्पेक्टर SI NAINA KANWAL को अवैध हथियारों के मामले में गिरफ्तार कर लिया है इस पूरे मामले के बाद नैना सुर्खियों में छा गई.

नैना कैनवाल अंतरराष्ट्रीय कुश्ती की एक जानी-मानी खिलाड़ी है और वह हरियाणा केसरी पदक से सम्मानित भी है कुछ दिन पहले भारत जोड़ो यात्रा में भी नैना कैनवाल शामिल हुई थी, और राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर कई किलोमीटर तक पैदल चलने की तस्वीर भी वायरल हुई थी

SI NAINA KANWAL किसी सुपरस्टार से कम नहीं है क्योंकि वह हमेशा अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती है SI NAINA KANWAL INSTRAGRAM पर भी खूब चर्चा में रहती है वर्तमान समय में नैना के इंस्टाग्राम में ढाई लाख फॉलोअर्स मौजूद है

अवैध हथियार मिलने के कारण नैना मुश्किलों में पढ़ती हुई नजर आ रही है हरियाणा पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है एसआई नैना कैनवाल हरियाणा के पानीपत जिले अंतर्गत सुताना गांव की रहने वाली है और वर्तमान समय में रोहतक में सनसिटी हाइट्स में किराया का मकान लेकर रहती है अवैध हथियार मिलने के बाद SI NAINA KANWAL केक घर पर भी पुलिस क्लासिकल है एवं नैना से पूछताछ की जा रही है


Tags:
Next Story
Share it