Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना में अब बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए मिलेगा पैसा जानिए पूरी गाइडलाइन
सुकन्या समृद्धि योजना में अब बेटियों को पढ़ाई के लिए मिलेंगे 65000 रू इन दस्तावेजों के साथ करना होगा आवेदन

Sukanya Samriddhi Yojana : बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (PM Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुआत की है जिसके माध्यम से अब बेटियों की पढ़ाई के लिए ₹65000 दिए जाएंगे यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम (small saving scheme) है जिसमें सरकार द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना एक बेहतर विकल्प है
इसके तहत बेटियों के नाम से सुकन्या अकाउंट खोला जाएगा और उसमें हर साल पैसा जमा करने पर भविष्य में एक बेहतरीन राशि का लाभ मिलेगा बता देगी सरकार द्वारा बेटियों की उच्च शिक्षा एवं शादी के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है यह एक एफडी से अधिक ब्याज देने वाली स्कीम है केंद्र सरकार ने हाल ही में इस योजना की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी कर दी है
SSY में निवेश करने में कोई जोखिम नहीं होता है। इस योजना में निवेश कर आप अपनी बेटियों का भविष्य संवार सकते हैं। इसमें मैच्योरिटी राशि बेटी के 21 साल की होने पर मिलती है। छोटी बचत योजनाओं में यह सबसे अधिक ब्याज देने वाली योजना है। लघु बचत योजना की ब्याज दरों की समीक्षा हर तिमाही में की जाती है।
आप कितना निवेश कर सकते हैं?
सुकन्या स्मृति योजना 21 साल के लिए खोली गई थी। लेकिन माता-पिता को शुरुआती 15 साल तक ही पैसा जमा करना होता है। छह साल तक बिना पैसे जमा किए खाता सक्रिय रहेगा। सुकन्या स्मृति योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के खाते सिर्फ उनके माता-पिता के नाम से खोले जाते हैं। इस योजना के तहत आप सालाना 250 रुपये से 1.50 लाख रुपये के बीच जमा कर सकते हैं।
ऐसे मिलते हैं 65 लाख रुपए
यदि कोई बच्ची के मां-बाप उसके जन्म से ही हर महीने ₹12500 तक का निवेश करते हैं तो वह 1 साल में 150000 हो जाएंगे इसी तरह से यह पैसा 15 साल में 22 लाख 50 हजार रुपए हो जाएंगे अब अगर पिछली दर 7.6% के हिसाब से भी अनुमान लगाया जाए तो 43,43,071 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. इस तरह वो अपनी बेटी के लिए स्कीम के मैच्योर होने तक 65,93,071 रुपये जमा कर लेंगे.
- परिपक्वता मूल्य
- 65,93,071
- कुल ब्याज
- 43,43,071
- कुल निवेश
- ₹22,50,000
- परिपक्वता वर्ष
- 2044